नई दिल्ली: भरातीय टीम के जाने माने बल्लेबाज विराट कोहली जल्द ही रणजी ट्राफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। कई लोग विराट कोहली की वापसी से काफी ज्यादा खुश हैं। 30 जनवरी से शुरु होने वाले दिल्ली और रेलवे वाले मुकाबले को लेकर विराट ने प्रैक्टिस करना शुरु किया है। वहीं सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया सामने आया है।
बच्चे और विराट का वीडियो हुआ वायरल
जब विराट कोहली दिल्ली के स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए गए थे तो वह अपने बचपन वाले दोस्त से मिले थे। शाहवेज और कोहली ने एकसाथ क्रिकेट खेल दिया है। इस अवसर पर शाहवेज अपने वाले बेटे कबीर के अलावा कोहली से मिलने गए थे। वहीं कोहली ने कबीर के साथ बातचीत की हुई है।
A beautiful little chat between Virat Kohli and a young kid.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2025pic.twitter.com/raeR7gUyiy
इस तरफ से कोहली से पूछा गया है कि उनको इंडियन क्रिकेटर बनने को लेकर क्या करने की जरूरत हो जाती है। इसको लेकर कोहली ने बताया कि तुमको काफी अधिक मेहनत करना अहम है। अगर कोई प्रैक्टिस एक घंटे तक करता है तो आपको प्रैक्टिस 2 घंटे तक ही कर लेनी चाहिए। कोहली और बच्चे के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।
आयुष बादूनी की कप्तानी में कोहली खेलेंगे
रणजी ट्राफी में आयुष बदौनी दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं। डीडीसीए ने कोहली को दिल्ली टीम की कप्तानी करने का न्योता दिया था लेकिन कोहली ने साफ तौर पर मना कर दिया। अब आयुष बदौनी की कप्तानी में कोहली खेलते हुए दिखेंगे। विराट कोहली ने 2012 में रणजी मैच खेला था। क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को लेकर दोबारा रणजी में खेलने का मन बनाया है।