TVS Jupiter CNG launch: भारतीय मार्केट (indian market) में जब से CNG बाइक को लॉन्च किया गया तभी से अब सभी को Scooter की लॉन्चिंग का इंतजार था. राजधानी दिल्ली में जब Auto Expo 2025 सजा तक देश की बड़ी ऑटो कंपनी TVS Motor ने ग्राहकों का दिल जीत लिया. TVS की तरफ से Auto Expo 2025 कार्यक्रम में CNG Scooter पेश कर कर गर्दा मचा दिया.
इस स्कूटर का नाम Jupiter 125 CNG है. अब सभी लोगों को Jupiter 125 CNG Scooter की मार्केट में लॉन्चिंग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि कंपनी की तरफ से इस Jupiter 125 CNG को जल्द ही उतारा जा सकता है.
उम्मीद है कि TVS मई या जून महीने तक इस स्कूटर को बाजार में उतार सकती है. इसे ग्राहकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि, आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग की तारीख पर कुछ नहीं कहा गया है.
Jupiter 125 CNG Scooter से जूड़ी जरूरी बातें
क्या आपको पता है कि Jupiter 125 CNG Scooter के फीचर्स एकदम लाजवाब रहने वाले हैं जो लोगों को आकर्षित करने का काम करेगा. लॉन्चिंग के वक्त इस स्कूटर के फीचर्स में कुछ बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद है कि Jupiter 125 CNG Scooter का डिजाइन एकदम दमदार रहने की संभावना जताई गई है.
CNG मॉडल 1 किलो सीएनजी में करीब 84 किमी का माइलेज देता नजर आ सकता है. इतना माइलेज दिया तो फिर ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात होगी. इसके साथ ही पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर चलाने का काम किया जा सकता है.
इसके साथ ही पेट्रोल पर चलने वाले Scooter की औसत माइलेज 40-45 किलोमटर प्रति लीटर तक निर्धारित होती है. CNG स्कूटर में 2-लीटर का पेट्रोल फ़्यूल-टैंक भी शामिल किया जा गया है. नोजल फ्रंट एप्रन में देने का काम किया गया है.
मार्केट में धूम मचाने की उम्मीद
TVS Jupiter 125 CNG Scooter मार्केट में धमाल मचाता नजर आ सकता है. इस मॉडल का असर बाकी कंपनियों के वेरिएंट पर भी पड़ सकता है. यामाहा, सुजुकी और होंडा के पास अभी सीएनजी स्कूटर की लॉन्चिंग का प्लान नजर नहीं आता है. इसलिए सीएनजी मॉडल को ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद लगाई जा रही है.