DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इस तारीख को DA में होगी बंपर बढ़ोतरी

DA Hike Update: अब सभी केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को साल 2025 की पहली छमाही के डीए बढ़ने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ है. सरकार फरवरी के आखिरी तक डीए में बढ़ोतरी (da hike) का ऐलान कर सकती है. उम्मीद है कि सरकार इस बार भीर डीए (da) में 3 फीसदी का ही इजाफा करेगी, जिससे सैलरी में ठीक-ठाक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

इसका फायदा करोड़ों परिवारों को मिलेगा. अब जो डीए बढ़ेगा (da hike) उसकी दरें 1 जनवरी 2025 से ही प्रभावी मानी जाएंगी. इससे पहले सरकार 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को तो मंजूरी दे चुकी है. अब इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा. सरकार ने डीए बढ़ोतरी (da hike) की तारीख तो ऐलान नहीं किया है. मीडिया की खबरों में फरवरी के आखिर तक का दावा किया जा रहा है.

कब होगी डीए में बढ़ोतरी?

केंद्र की मोदी सरकार (modi government) इस बार होली से पहले महंगाई भत्ते (dearness allowance) में  बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. इस बार होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. इससे पहले ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को बड़ी सौगात देने का प्लान बना रही है. उम्मीद है कि 26 फरवरी 2025 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (union cabinet meeting) होनी है.

इस बैठक के बाद ही केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) के महंगाई भत्ते का ऐलान किया जा सकता है. मोदी कैबिनेट में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी करने का ऐलान भी कर सकती है. अब सभी की निगाहें कैबिनेट बैठक पर टिकी हुई हैं.

कितना हो जाएगा डीए?

केंद्र सरकार ने डीए (da) में 3 फीसदी तक का इजाफा किया तो यह बढ़कर 56 फीसदी तक हो जाएगा. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) को 53 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है. सरकार ने अक्टूर महीने में डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया था. इससे पहले 4 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी. अब होली से पहली 3 फीसदी हो बढ़ोतरी होनी संभव मानी जा रही है.

रुका हुआ डीए एरियर मिलेगा?

कोविड-19 के दौरान रुका हुआ डीए एरियर (da arrear) का पैसा केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलने वाला है. सरकार ने मानसून सत्र के दौरान संसद में स्पष्ट जवाब देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार 18 महीने का अटका पड़ा डीए एरियर का पैसा जारी करेगी. राज्य वित्तीय मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के जवाब में अटका पड़ा डीए एरियर देने से साफ इनकार कर दिया है. यह कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका है.