DA में बढ़ोतरी का जल्द होगा ऐलान, जानें इसकी खास वजह

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और कर्मचारी और पेंशनधारकों को लेकर अगले महीने महंगाई भत्ते को लेकर जानकारी मिली है। माना गया है कि होली के ठीक पहले महंगाई भत्ते यानी कि डीए में बढ़ोती का ऐलान कर सकता है। इस ऐलान के साथ कर्मचारियों के चेहरे पर पहले जैसी मुस्कान नहीं आ जाए, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

कब होगा ऐलान

फिलहाल देश में 7वा वेतन आयोग लागू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने 8वे वेतन आयोग का गठन किया है जिसकी प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जा सकता है। 7वे वेतन आयोग डीए व डीआर साल में दो बार बढ़ा लिया जाता है। पहले एक जनवरी से बढ़ोतरी लागू हुआ करती थी। वही दूसरी 1 जुलाई से। इस साल के दौरान ये बढ़त 1 जनवरी से लागू होने वाली है जिसकी आधिकारिक घोषणा 2025 में होने की उम्मीद है।

डीए और डीआर में क्या है अंतर

महंगाई भत्ता आपको सरकारी कर्मचारियों को मिल जाता है। पेंशनर्स को लेकर महंगाई राहत के तौर पर जाना जाता है। वहीं इसका कैलकुलेशन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर किया जाता है। सरकार छह महीने में एआईसीपीआई डाटा को ध्यान में देकर डीए और डीआर को निर्धारित करना होता है।

उम्मीद से किया जाएगा कम

जुलाई 2024 के दौरान AICPI के आंकड़े तय करते हैं कि जनवरी 2025 में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है। दिसंबर 2024 को लेकर एआईसीपीआई 8 अंक गिरने के बाद 143.7 पर पहुंच गया है। महंगाई में आई कमी की वजह से 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का संकेत देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ तीन फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

कितना मिलेगा फायदा

जानकारी के अनुसार अगर जनवरी 2025 में डीए में 2 की बढ़ोतरी होती है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन को ध्यान में रखकर 360 रूपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि उनकी न्यून्तम पेंशन काफी कम बताई गई है।