DA Hike Update: लो साहब लगी मुहर! केंद्रीय कर्मचारियों के DA में होगी इतने फीसदी की बढ़ोतरी, जानें अपडेट

DA Hike Update: केंद्र सरकार (central government) फरवरी के आखिरी दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों (central employee) और पेंशनर्स के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार डीए में बढ़ोतरी (da hike) का ऐलान कर सकती है. इस बार 3 फीसदी डीए बढ़ने (da hike) की संभावना जताई जा रही है, जिसका कर्मचारियों को बड़े ही इत्मीनान से इंतजार है.

बढ़े हुए डीए (da) का फायदा करीब एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फायदा देकने मिलेगा. केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet) की बैठक 26 फरवरी को हो सकती है. इस बैठक में ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी की मुहर लग सकती है. इसके कुछ दिनों बाद होली का त्योहार है, जिससे पहले सरकार डीए का तोहफा दे सकती है.हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

कर्मचारियों का डीए हो जाएगा कितना?

केंद्र सरकार (central government) डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी (da hike) करती है तो फिर सैलरी में ठाक इजाफा देखने को मिलेगा. कर्चमारी का डीए भी बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा. मौजूदा समय में कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए का लाभ (da benifits) मिल रहा है. बढ़े हुए डीए की दरें 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी. सरकार वैसे भी हर साल डीए में दो बार इजाफा करती है, जिसकी दरें 1 जनवरी और एक जुलाई से लागू करती है. सभी को अब सरकार के फैसले का बेसब्री से इंतजार है.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

केंद्र सरकार ने अगर 3 फीसदी का इजाफा किया तो फिर सैलरी में बंपर इजाफा होना तय माना जा रहा है. अगर आपकी सैलरी 30,000 रुपये महीना है तो 3 फीसदी के हिसाब से 900 रुपये महीना का इजाफा देखने को मिलेगा. इस हिसाब से 10800 रुपये सालाना की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो किसी गुड न्यूज की तरह होगी. यह बढ़ोतरी महंगाई में किसी बूस्टर डोज की तरह होगी.

8वें वेतन आयोग पर मिली गुड न्यूज

मोदी सरकार 8वें वेतन आयोग पर पर गुड न्यूज दे सकती है. इसे कैबिनेट मंजूरी तो पहले ही दे चुकी है. माना जा रहा है कि नए वित्तीय साल से पहले ही इसका गठन कर सकती है. गठन के बाद फिर समीक्षा का काम शुरू होगा. अगले साल 2026 में जून के महीने तक इसे लागू किया जा सकता है. अब तेजी से इसके गठन के लिए काम चल रहा है.