Dance Video: घूंघरू टूटेंगे जरूरी गाने पर Gori Nagori ने ला दिया तूफान, ठुमके देख बूढ़ों का भी फिसला दिल

Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को अब हरियाणवी इंडस्ट्री में कई क्वीन टक्कर देती नजर आ रही हैं. इस कड़ी में बात चाहें गोरी नागोरी (Gori Nagori) की हो या फिर सुनीता बेबी और कोमल रंगीली की. यह सब डांसर लोगों के दिलों पर राज करती नजर आती हैं. आज हम आपको एक ऐसी क्वीन बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर खूब नोटों की बारिश होती दिखती है.

गोरी नागोरी (Gori Nagori) का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिनके मंच पर आते ही युवाओं से लेकर बूढ़े तक पागल हो जाते हैं. गोरी नागोरी (Gori Nagori) के चाहने वाले बड़ी संख्या में आपा खोते नजर आते हैं. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्हें देख हर किसी का दिल दीवाना हो जाता है.

गोरी नागोरी (Gori Nagori) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसमें उनके साथ भीड़ भी गर्दे मचाती नजर आ रही है, जिनकी चाहत में हर कोई आपा खो रहा है. लोग इस डांस वीडियो को लोग देखते नहीं थक रहे हैं, जिन्हें देख लोगों का पसीना छूट रहा है.

इस गाने पर गोरी नागोरी ने मचाया बवाल

हरियाणवी क्वीन गोरी नागोरी (Gori Nagori) घूंघरू टूटेंगे जरूरी गाने पर बवाल ठुमके मचाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक बार नहीं बल्कि अब तक 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 3 साल पहले अपलोड करने का काम किया गया था. यहां फैंस अलग-अलग तरह से कमेंट कर कर रहे हैं.

अब तक सवा सात सौ से अधिक लोग कमेंट कर हौसला अफजाई कर चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी ने बिग बॉस के मंच पर जाकर भी अपनी पहचान बनाने का काम किया है. यहां से उनकी लोकप्रियता को चार पंख लगे, जिसके बाद से देश और विदेश में जानने लगे.