Dance Video: ठेके आली गाने पर Gori Nagori ने कमरतोड़ डांस से ला दिया तूफान, जमकर नाचे कुंवारे

Dance Video: आपने गोरी नागोरी (gori nagori) का डांस नहीं देखा तो फिर आज देख सकते हैं, जिन्हें लोगों का बहुत प्यार और दुलार मिलता है. गोरी नागोरी (gori nagori) के कहीं कार्यक्रम तय रहते हैं तो पहले से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. सपना चौधरी (sapna chpudhary) के बाद गोरी नागोरी (gori nagori) ही हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में अपना रुतबा कायम किए हुए हैं.

गोरी नागोरी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं जहां लोगों का जमकर सपोर्ट मिलता है. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का एक डांस वीडियो भी वायरल होकर धमाल मचाता दिख रहा है.

गोरी नागोरी (gori nagori) ठेके आली गली घर मेरे यार का गाने पर धमाल मचाए हुए हैं जिन्हें लोगों का खूब सपोर्ट भी मिल रहा है. इस गाने पर देख सकते हैं कि येलो कलर में डांसर क्यूट अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं. यह वीडियो ज्यादा बड़ा भी नहीं है, जिस पर फैंस तरह-तरह कि प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

गोरी नागोरी ने तोड़ डाले सब रिकॉर्ड

ठेके आली गली घर मेरे यार का गाने पर गोरी नागोरी (gori nagori) का कमरतोड़ डांस देख हर किसी का पसीना छूट रहा है. वे सर्दियों के सीजन में भी लोगों को गर्मी का एहसास करा रही हैं. फैंस निगाह गड़ाए उनके यूट्यूब वीडियो देखते नहीं थक रहे. वैसे भी यह अब तक का सबसे खतरनाक डांस है, जहां फैंस आपा खोते जा रहे हैं.

आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा जो लोगों के बीच बवाल मचाने का काम कर रही हैं. 5 मिनट के वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी थामे नहीं थम रहीं. वायरल वीडियो को अब तक 2.69 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है. इसे पांच साल पहले ही अपलोड किया गया है.