Dance Video: सपना चौधरी से कम नहीं Sunita Baby ने डांस से स्टेज पर मचाया गदर, फैंस बोले…

Sunita Baby Video: हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में एक नहीं बल्कि कई ऐसी डांसर हैं जो सीधे तौर पर सपना चौधरी (sapna choudhary) को टक्कर दे रही हैं. ऐसी ही डांसर सुनीता बेबी (sunita baby) के लटके-झटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह सुनीात के चाहने हर जगह आपको मिल जाएंगे, जिनके डांस वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं, जो आपने नहीं देखें तो सच में कुछ नहीं देखा, जिनका कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है.

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से ही लगा सकते हैं. इस बीच सुनीता बेबी (sunita baby) के कमाल के लटके-झटकों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचाता दिख रहा है, जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना हो रहा है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिए तो समच में दिल की बाजी हार जाएंगे.

फैंस सुनीता बेबी (sunita baby) के वीडियो को देखते नहीं थक रहे हैं, जिसमें फैंस भी साथ-साथ डांस करने को मजबूर हो रहे हैं. आपने उनके लटके-झटके देख लिए तो सच में आपा खो बैठेंगे.

काले सूट में सुनीता बेबी ने तोड़े सब रिकॉर्ड

सुनीता बेबी (sunita baby) पतला दुप्टा सरकाया ना करो गाने पर बवाल डांस करती दिख रही हैं. काले सूट में सुनीता एकदम गजब दिख रही हैं, जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना होता जा रहा है. आपने उनके-लटके झटके देख लिए तो बेकाबू हो जाएंगे. वायरल हो रहा वीडियो तीन मिनट से भी कम है.

2 मिनट 52 सेकेंड के वीडियो अब तक 2.9 मिलियन बार से अधिक देखा जा चुका है. वीडियो को 5 साल पहले अपलोड किया गया है. स्टेज पर सुनीता के धमाकेदार ठुमके देखकर एक ताऊ भी साथ-साथ नाचने को मजबूर हो रहे हैं.

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया

सुनीता बेबी (sunita baby) के बवाल लटके-झटकों पर आप देख सकते हैं कि महफिल में खड़े फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं. एकयूजर्स ने लिखा भाई सुनीता तो सपना चौधरी की तरह ही कूद-कूदकर नाच रही हैं. दूसरे यूजर्स ने लिखा की सुनीता बेबी कालू ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं.