Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में अब रचना तिवारी (rachna tiwari) भी अपनी क्यूट अदाओं से युवाओं के दिलों पर राज कर रही हैं. सपना चौधरी (sapna choudhary) को कई ऐसी क्वीन हैं जो इन दिनों टक्कर देती दिख रही हैं. आपने देखा होगा सुनीता बेबी (sunita baby) और रचना तिवारी (rachna tiwari) के कार्यक्रमों में भी काफी भीड़ उमड़ती है. इन सभी डांसरों को सोशल मीडिया टूल पर भी काफी पसंद किया जाता है.
रचना तिवारी (rachna tiwari) भी इन दिनों सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल रहती हैं जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ बेकाबू बनी रहती है. इस बीच रचना तिवारी (rachna tiwari) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी (rachna tiwari) बिंदास अंदाज में सबका दिल जीतती दिख रही हैं जिनके चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं.वायरल होर हे वीडियो को आप भी देख सकते हैं.
रचना तिवारी ने तोड़े सब रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल होता दिख रहा है उसमें रचना तिवारी (rachna tiwari) माहौल टाइट करती दिख रही हैं. रचना तिवारी (rachna tiwari) के ऊपर लोग नोटों की बारिश भी कर रहे हैं, जिनकी चाहत में हर कोई पागल और दीवाना हो रहा है.
रचना तिवारी (rachna tiwari) नई सी बोतला ला गाने पर बवाल मचाने का काम कर रही हैं जिनके ऊपर लोग जमकर बारिश कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी (rachna tiwari) चोली में पानी डालकर कूद-कूदकर स्टेज को हिला रही हैं. स्टेज पर जमी भीड़ भी उनके साथ-साथ नाचतने को मजबूर है.
बार-बार देखा जा रहा वीडियो
हरियाणवी डांसर रचना तिवारी (rachna tiwari) का जो डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका मचा रहा है वो बार-बार देखा जा रहा है. रचना तिवारी के इस वीडियो को अब तक करीब 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लगभग 6 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. अब तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं. वीडियो मात्र 5 मिनट 16 सेकेंड का है.