Dance Video: सपना चौधरी इन लटके-झटकों से 24 घंटे में बन गईं थीं क्वीन, 188 मिलियन बार देखा गया वीडियो

Haryanvi Dance Video: हर एक्टर के फेमस होने के पीछे कुछ ना कुछ खासियत होती है, जिन्हें कई पीढ़ियां भी याद रखती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) हो या फिर भोजपुरी और हरियाणवी, तीनों में कई सितारे आज भी लोगों की पसंद बने रहते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में आपने सपना चौधरी (sapna choudhary) का नाम सुना ही होगा.

सपना चौधरी (sapna choudhary) का रुतबा पिछले एक दशक से काफी है, जिनका कोई तोड़ अभी तक मिलता नहीं दिख रहा है. कहने के लिए तो इस इंडस्ट्री में कई क्वीन हैं लेकिन सपना (sapna) के चाहने वालों की संख्या में गिरावट नहीं आई है. सपना चौधरी (sapna choudhary) के कुछ ऐसे डांस वीडियोज हैं जिनकी वजह से उन्हें देश ही नहीं विदेशों में भी खूब प्यार मिलता है.

इस बीच उनका एक धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे डांस वीडियो को फैंस देखते नहीं थक रहे हैं जिनकी चाहत में हर कोई दीवाना होता जा रहा है. आप दे सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) कूद-कूदकर बवाल ठुमके दिखाती नजर आ रही हैं, जिनका कोई तोड़ भी नहीं है. वीडियो में भी कुल 3 मिनट 9 सेकेंड का है, लेकिन हैं एकदम कमाल का.

इस गाने ने सपना को कर दिया फेमस

हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में नाम रोशन करने वालीं सपना चौधरी (sapna choudhary) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, जिनकी चाहत में हर कोई पागल हो रहा है. गाने के बोल लत जागी पर बवाल ठुमकों से सबका दिल जीतती दिख रही हैं. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) के वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 188 मिलियन बार से ज्यादा देखा जा चुका है, जहां फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो 7 साल पुराना है, जिससे क्वीन को बहुत शोहरत मिली है. अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग इस गाने पर प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं. चंदा वीडियो पर अपलोड किए गए वीडियो को लोग आज भी सर्च करके खूब सुनते नजर आते हैं.