नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO News in Hindi) द्वारा नौकरपेशा लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। उन्होंने यूनिवर्सल नंबर को एक्टिवेट करने के अलावा बैंक अकाउंट (Bank Account) को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाया गया है। अब यह अहम काम आप 15 मार्च 2025 तक आसानी से कर सकते हैं। यह डेडलाइन 15 फरवरी को समाप्त हुई थी।
ईपीएफओ की सभी सर्विसेज का फायदा उठाना है तो आपको यूएएन एक्टिव (UAN Active) करना जरूरी होता है। ईपीएफओ द्वारा ये जानकारी को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
यूएएन एक्टिवेशन है अहम
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर 12 नंबर का बताया जा रहा है। इसकी मदद से कर्मचारी अपने पीएफ से संबंधित जानकारियां को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। यूएएन एक्टिवेशन का कई तरह से फायदा होता है।
आप ईपीएफओ की आनलाइन सेवाओं का फायदा ले सकते हैं।
पीएफ खाते में जानकारी देख पाएंगे और पासबुक को आसानी से डाउनलोड करें।
पीएफ राशि को आसानी से विद ड्रा कर सकते है।
बिना किसी समस्या के पीएफ को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।
रोजगार से संबंधित प्रोत्साहन योजना का फायदा मिल जाएगा।
कैसे करना होगा यूएएन एक्टिवेशन
ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
सर्विसेज सेक्शन में जाने के बाद for employees पर क्लिक करना होगा।
Member UAN आनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा।
एक्टिवेट यूएएन पर क्लिक करना होता है।
12 अंकों को यूएएन, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल दें।
Get Authorization पर आसानी से क्लिक कर सकते हैं।
आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है।
यूएएन एक्टिवेट रहता है और मोबाइल नंबर पर पासवर्ड मिलता है।
यूएएन और पासवर्ड डालकर लाॅगिन करना होता है।
Aadhar को यूएएन अकाउंट से कैसे करना होगा लिंक
EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा।
For Employees सेक्शन में जाने के बाद आनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।
यूएएन और पासवर्ड को लाॅगिन करें।
मैनेज सेक्शन में जाने के बाद केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
आधार और बैंक अकाउंट डिटेल दर्ज कर दें।
सेव पर क्लिक करने के बाद वेरिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
केवाईसी अप्रूव होने के साथ ही खाते से आधार लिंक हो जाता है।