नई दिल्ली: यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान होने के साथ ही व्हीकल्स इंडस्ट्री काफी खुश नजर आ रही है। वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को जो ऐलान किए थे उसकी मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत में कमी आने की उम्मीद है। सरकार द्वारा ईवी इंडस्ट्री को लेकर सारी मांग को मान लिया गया है। लिथियम आयरन बैटरी की मदद से ईवी की कीमतों में कमी आ सकती है। इसकी मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं।
बजट में ईवी को लेकर किया ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को ईवी में इस्तेमाल हो रही चीजों में कस्टम ड्यूटी पर छूट का ऐलान किया है। इसमें कोबाल्ड पाउडर के अलावा बैटरीज, लेड, जिंक आदि को शामिल किया गया है। सरकार ने बैटरी पर लगने वाले मटेरियल्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया गया। इसकी मदद से ईवी की बैटरी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।
बैटरी के लोकल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा
सरकार द्वारा कैपिटल्स गुड्स की लिस्ट भी बढ़ा दी गई है। इसमें अतिरिक्त 35 आइटम को शामिल किया गया जिसका इस्तेमाल ईवी बैटरी बनाने को लेकर किया जाता है। इसकी मदद से लोकल सप्लाई चैन को मजबूती बनाने में मदद मिलती है। ईवी में इस्तेमाल हो रही कई चीजों पर बीसीडी खत्म होने के बाद ईवी को बढ़ावा मिलता है।
ईवी स्कीमों का बढ़ाया आवंटन
सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने को लेकर स्कीमों का आवंटन भी पूरी तरह से बढ़ाया गया। इसको 20 फीसदी बढ़ाने के बाद ही 5322 करोड़ किया गया। वहीं पीएम ई ड्राइव स्कीम का आवंटन बढ़ाने के बाद ही 4000 करोड़ रूपये किया गया। इस स्कीम को लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलने लगता है।
ईवी की कीमतों में होगी कमी
ईवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने कहा कि सरकार ने इनकम टैक्स से राहत के लिए जो ऐलान कर दिया, उससे ईवी इंडस्ट्री को लाभ मिलने लगता है। वही अब 12,00,000 रूपये की इनकम वालों को किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है। इसका मतलब है कि लोगों के पास ज्यादा पैसे बच जाते हैं।