Delhi Assembly Election: दिल्ली में 58 फीसदी मतदाता बने भाग्य विधाता, 699 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) की सभी 70 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. दिनभर चली वोटिंग में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. कुछ बूथों पर प्रशासनिक अधिकारी और आप नेताओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. शाम 5 बजे तक 57.78 फीसदी मतदान हुआ.

राजधानी की मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा चुनाव 66.68 फीसदी वोटिंग हुई. दोपहर तीन तक की बात करें तो 46.4 फीसदी चुनाव हुआ. सुबह से ही राजधानी दिल्ली में पोलिंग स्टेशन (polling station) पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दी. पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चुनाव आयोग की तरफ से थोड़ी देर में पूरी वोटिंग फीसदी की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी.

दिल्ली चुनाव से संबंधित जरूरी बातें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतदाताओं ने 699 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद की है. सभी 70 सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सुरक्षाबलों का पहरा देखने को मिला. इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 1.56 करोड़ मतदाता थे. इसमें करीब 58 फीसदी लोगों अपने उम्मीदवारों के भाग्य विधाता बने.

यह चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काफी निर्णायक माना जा रहा है. करीब ढाई दशक से दिल्ली में सत्ता की तलाश में बैठी बीजेपी ने इस बार चुनाव प्रचार और प्रसार में कसर नहीं छोड़ी है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो मुख्य मुकाबला भी बीजेपी और आप के बीच है. आप से पहले कांग्रेस 15 साल लगातार दिल्ली की सत्ता में रही है.

अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों की मदद से शांति पूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

राजधानी दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे. 699 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने मतदान केंद्रों की ड्रोन से भी अपडेट ली.