Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections 2025) प्रचार का आज आखिरी दिन है, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (narender modi) से लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर धनबल का प्रयोग करने के आरोप लगा रही हैं.

इस बीच पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) आयोग को चिट्ठी लिखी है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप कार्यकर्ताओं पर रहे कथित हमलों को जिक्र चिट्ठी में किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग (elections commission) ने चार ममांगे की हैं. प्रचार के आखिरी दिन रविवार को केजरीवाल चुनाव आयोक्त से क्या मांगें की हैं, यह सब नीचे आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने केजरीवाल ने रखीं यह मांगें

प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त के चार मांगे की हैं. उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से अपील करते करते हुए कहा कि आप वॉलेंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसवाले तुरंत सस्पेंड किया जाए. हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी है.

बता दें कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक व आप उम्मीदवार महेंद्र गोयल ने प्रचार के दौरान उन पर हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि दिल्ली में हार के डार से बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर चुकी है.

मनीष सिसोदिया बोले- हार से डर रही बीजेपी

कथित रूप से आप पर हो रहे हमलों के बीच दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिकि कि हार से बौखलाई बीजेपी अब आप नेताओं की हत्या करवाने पर उतारू है. इस बीच सीएम आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, भाजपा अपनी तय हार से बौखलाहट में आप नेताओं पर जानलेवा हमले कराने का काम कर रही है.

कब डाले जाएंगे वोट?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. सभी 70 सीटें पर एक ही चरण में चुनाव होना है. 8 फरवरी 2025 को चुनावी नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.