Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) प्रचार-प्रसार अब आखिरी दौर की तरफ बढ़ रहा है, जिसमें कोई भी दल कसर अधूरी छोड़ना नहीं चाहता. इस चुनाव में सबसे ज्यादा चुनौती आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) को देखने पड़ रही है, क्योंकि वह 11 साल से सत्ता में है. एंटी इनकंबेंसी और भ्रष्टाचार जैसे आरोप को मुद्दा बनाकर बीजेपी और कांग्रेस (bjp and congress) लगातार निशाना साध रहे हैं.
असल पिक्चर तो 5 फरवरी 2025 को ईवीएम में कैद होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे. इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) ने भी दिल्ली को लेकर अपना अनुमान बदल दिया है. फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) में किसी राजनीतिक दल की सरकार बनती दिख रही है, यह सब नीचे जान सकते है.
फलोदी सट्टा बाजार का बदला अनुमान
दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) में अब फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) का अनुमान भी बदल गया है. अब आप की सीटों के अनुमान में पहले से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आप को 39 से 41 सीट पर जीत मिल सकती है. इससे पहले फलौदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) में आप को 37 से 39 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.
बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीटें
फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) की मानें तो बीजेपी राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. बीजेपी को अब 29 से 31 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यह बहुमत के जादुई आंकड़ें से 5 सीटें कम है.
इससे पहले अनुमान में फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी को 25 से 35 सीटें जीतने का अनुमान जताया था. वैसे भी बीजेपी साल 1993 के बाद से बीजेपी दिल्ली में सरकार नहीं बना सकी है. इस बार बीजेपी नेता इस लंबे वनवास को खत्म करना चाहते हैं.
कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन की उम्मीद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. लंबे समय तक दिल्ली की सत्ता में रही कांग्रेस इस बार भी जीरो पर आउट हो सकती है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, कांग्रेस का खाता खुलने की उम्मीद नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी दल पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. किसके दावे में कितना दम है यह तो 8 फरवरी 2025 को ही पता चल सकेगा.