Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में कैसे बीजेपी की नैया पार करेंगे सीएम योगी? जानिए पार्टी का प्लान

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के लिए भी साख का सवाल बना हुआ है. आप सत्ता का चौका मारने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही तो बीजेपी भी इस चुनाव में कोई कसर अधूरी छोड़ना नहीं चाहती. आप को परास्त करने के लिए बीजेपी की तरफ से देश के तमाम नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमान संभाल रखी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली के चुनाव प्रचार अभियान में अब हिंदुत्ववादी की छवि से पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी उतरने वाले हैं. योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दिल्ली में भी बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दिल्ली में अपनी 8 चुनावी रैलिंया करेंगी.

योगी के चुनाव प्रचार से क्या बदलेगा पूर्वांचली वोटरों का मन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बीजेपी के लिए काफी सकारात्मक साबित हो सकते हैं. दिल्ली में कई ऐसी सीट हैं, जहां पूर्वांचली मतदाताओं की तादाद काफी है. सभी सीटों पर पूर्वांचली वोटर परिणाम बदलने में सहायत साबित हो सकते हैं. इन मतदाताओं को रिझाने के लिए योगी आदित्यनाथ पूरी जान लगाते नजर आएंगे.

इसके अलावा सीएम योगी को अरविंद केजरीवाल की उस काट के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने पुजारियों को 18 हजार रुपये महीना राशि देने का वादा किया है. वैसे भी सीएम योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्वादी नेता माना जाता है. ऐसी स्थिति में सनातन परंपरा के अनुयायियों पर बड़ा असर डाल सकते हैं.

हरियाणा की तरह दिल्ली में चलेगा योगी का जादू

कुछ दिनों पहले दिल्ली से सटे हरियाणा में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत में योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका मानी गई थी. हरियाणा की तरह दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हैं. संगठन के रूप में बीजेपी चुनाव को फतह करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. संगठन के स्तर पर बीजेपी ने पूरी जान फूंक दी है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं और खास तौर पर हिंदू मतदाताओं को लुभाने में योगी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

क्या मोदी-शाह और योगी की तिकड़ी करेगी काम?

दिल्ली से सटे हरियाणा में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी की तिकड़ी ने कमाल कर दिया था. वैसे भी तीनों नेताओं की रैलियों का जमीनी स्तर पर भी काफी प्रभाव देखने को मिलता रहा है. योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में बटेंगे तो कटेंगे का नारा देकर सियासी माहौल को गर्मा दिया था. इस बयान का मतलब हिंदुत्व की एकता की तरफ था. चुनावी परिणाम में इसका सार्थक असर भी देखने को मिला था.