Delhi Assembly Elections 2025: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों सियासी तपिश से तप रही है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जहां आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस भी मोर्चा खोले हुए है. चुनाव आयोग (Elections Commissions) भी राजनेताओं के बयानों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इस बीच चुनाव आयोग (Elections Commission) ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के बयान पर नोटिस दिया है. चुनाव आयोग (Elections Commission) ने केजरीवाल (Kejriwal) से यमुना के पानी में जहर मिलाने के सबूत मांगे हैं.
चुनाव आयोग (Elections Commission) ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पानी में अमोनिया का स्तर ज्यादा होना और पानी में जहर मिलाना दोनों अलग-अलग चीजें हैं. आयोग ने हिदायत दी की दोनों को एक साथ ना मिलाएं. उन्होंने कहा कि जल्द ही केजरीवाल ठोस सबूत दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम से पूछे तीखे सवाल
दिल्ली चुनाव के दौरान केजरीवाल की तरफ से यमुना में जहर मिलाने के बयान पर निर्वाचन आयोग ने उनसे तीखे सवाल पूछे हैं. आयोग की तरफ से पहला सवाल पूछा कि यमुना में किसने जहर मिलाया?
यमुना में कौन सा जहर मिलाया गया? किस इंजीनियर ने जहर का पता लगाया? इसके साथी ही चुनाव आयोग ने पूछा कि किस जगह जहर मिलाया गया? पानी में जहर फैलने से कैसे रोका गया. यह सभी सवाल निर्वाचन आयोग की तरफ से पूछे गए हैं.
केजरीवाल ने क्या दिया था बयान
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर यमुना में जहर डालने का आरोप लगाया था. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को नदी में जहर मिलाकर मारने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हरियाणा से भाजपा के लोग पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं. अगर यह पानी दिल्लीवासियों ने पी लिया तो जान चली जाएगी. क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है? इसके बाद बीजेपी की तरफ से केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया था. इतना ही चुनाव आयोग में इस झूठे दावे की शिकायत भी की गई थी.
कब डाले जाएंगे वोट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी 2025 को वोट डाले जाएंगे. अभी तो सभी राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन हकीकत तो 8 अक्तूबर को जारी होने वाले नतीजों से ही पता चलेगा.