Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वादों की बरसात, अब केजरीवाल ने सफाई कर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) के चलते सियासी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में 11 साल से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (aap) को परास्त करने के लिए बीजेपी, कांग्रेस ने अपने पूरे पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर लोगों को लुभाने वाले वादे किए. उधार आप की तरफ से भी बड़े-बड़े वादों किए गए हैं.

सभी दलों की तरफ से महिलाओं को लुभाने पर ज्यादा फोकस किया गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी (aap) ने सफाई कर्मचारियों (sweeper) को लेकर बड़ा वादा कर दिया है. दिल्ली में आप सरकार बनने पर सभी सफाई कर्मचारियों को अपना निजी घर देने की घोषणा कर दी है. यह घोषणा चुनाव के बीच बड़ा वादा मानी जा रही है.

आप सरकार बनी तो सफाई कर्मियों को मिलेगा घर

दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार बनी तो सफाई कर्मचारियों को निजी घर आवंटित किया जाएगा. केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को घर के लिए केंद्र सरकार सस्ती कीमत में जमीन अधिकृत करके दे. इसके बाद दिल्ली सरकार इस जमीन पर सफाई कर्मचारियों को पक्का घर बनाकर देगी. सफाई कर्मचारी मंथली किस्त के तहत घर और जमीन का पैसा जमा कर देंगे.

केजरीवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के पास घर की बड़ी मुसीबत रहती है. जब तक सफाई-कर्मचारी नौकरी करते हैं तब तक घर रहता है. नौकरी के बाद वह सड़क पर आ जाती है. कर्मी की पेंशन इतनी नहीं होती, जिससे वह घर बना सके या खरीद सके. मैंने कई ऐसे कर्मचारियों को देखा, जो नौकरी के बाद झुग्गियों में अपना जीवन जीने के लिए मजबूत हो जाते हैं.

झुग्गी बनाना भी कोई आसान काम नहीं होता है. केजरीवाल ने कहा कि मैंने आज पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिककर कहा कि दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारी के लिए एक योजना बनाई जानी चाहिए.

कब होगी वोटिंग?

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग 5 फरवरी को होनी है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. चुनाव में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरु होने और आखिरी दिन तक कुल 1522 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें अब तक 803 नामांकन रद्द किए गए हैं. 719 उम्मीदवार अब मैदान में हैं। अभी आज कुछ नाम इनमें से वापस भी लिए जा सकते हैं. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसरों के अनुसार, रविवार को स्क्रूटनी की आखिरी तारीख थी.