नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है, जहां सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से ताकत झोंक रहे हैं. इस चुनाव में जहां आप के विकास कार्यों के दावों की परीक्षा होनी है तो वहीं बीजेपी द्वारा केजरीवाल पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार, जनता दी अनदेखी के आरोप का भी इम्तिहान है.
बीजेपी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, जिसके दिग्गज नेता एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) आज फिर दिल्ली की जनसभाओं में गरजते दिखाई देंगे. योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) के प्रचार पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को जीताने में उनकी अहम भूमिका मानी गई थी. बीजेपी के दिग्गज नेताओं की कहां रैलियां होंगी, यह सब नीचे डिटेल में जान सकते हैं.
योगी कहां करेंगे रैली
उत्तर प्रदेश के सीएम और बीजेपी के फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचान बनाने वाले योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) मंगलवार को दिल्ली में जनसभा को संबोधित कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. सीएम योगी ने 23 जनवरी को तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर जनता से वोट की अपील की थी. मंगलवार को वह दिल्ली की मंगोलपुरी, विकासपुरी राजेंद्र नगर में जनसा को संबोधित करते नजर आएंगे. दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की भी रैलियां होनी है, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है.
पीएम मोदी की रैली होंगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की भी रैली होनी जा रही है. उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई गई है. बीते दिन सोमवार को रैली की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश महामंत्री पवन राणा और पूर्व महापौर जयप्रकाश आदि पहुंचे.
रैली की तैयारी के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेा ने कहा कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ने ठान लिया है. इस बार दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते ही लोगों के लिए आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा.
स्मृति इरानी बोलीं- आप का होगा सफाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सोमवार को आप सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी का सफाया होने जा रहा है. वे गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को