Delhi Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी की आंधी, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी चुनाव हारे

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना (Delhi Election Result 2025) में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार मिली तो जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है.

आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है. बीजेपी की आंधी में केजरीवाल जैसे नेता का हारना एक बड़ी एंटी इनकंबेंसी की तरफ इशारा करता है. अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के परवेश वर्मा से शिकस्त मिली है. परवेश वर्मा ने करीब 3,000 वोटों से जीत दर्ज की. रुझानों की बात करें तो बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. आप कुल 22 सीटों पर लीड बनाती दिख रही है.

खुद पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजीवाल भी नई दिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं. मौजूदा सीएम आतिशी भी अपनी सीट पर पिछड़ती दिख रही हैं. हार के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ी बात कही है.

हार के बाद क्या बोले सिसोदिया?

जंगपुरा विधानसभा सीट से हारने के बाद मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम करीब 600 वोटों से चुनाव हार गए. जंगपुरा की जनता का धन्यवाद, जीतने वाले उम्मीदवार को भी बधाई देना चाहता हूं वे जंगपुरा की जनता के लिए काम करेंगे. वहीं,

राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भी चुनाव हार गए हैं. पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार मान ली है. उन्होंने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से नहीं जुड़ सका. मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा.

मतगणना जारी

राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. राजधानी के 19 मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इसमें प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. बता दें कि नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है. एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था. अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक नया इतिहास होगा.