Delhi Election Results 2025 Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) की सभी सीटों पर मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) और बीजेपी (bjp) में कांटे की टक्कर होती दिख रही है. कांग्रेस (congress) को भी इस बार राहत की सांस मिलती दिख रही है. आप 23 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी (bjp) 29 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
कांग्रेस भी 1 सीट पर लीड लिए हुए है. आप के लिए बड़े झटके की बात यह है कि शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. यहां से प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. मौजूदा सीएम आतिशी भी अपनी सीट से पीछे चल रही हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. अब जल्द ही ईवीएम की गिनती शुरू होगी. पहला नतीजा 11 से 12 बजे के बीच आने की उम्मीद लगाई जा रही है.
कौन कहां से आगे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में काफी कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं. ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं. सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत बढ़त बनाते दिख रहे हैं. करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं. मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना लीड बनाए हुए हैं. राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है.
कितने केंद्रों पर चल रही मतगणना?
दिल्ली चुनाव की वोटिंग में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है. वोटों की काउंटिंग तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है. 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग भी चल रही है. हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी.