Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly election) की तारीख अब नजदीक है. 6 दिन बाद दिल्ली में मतदान होना हैं, जिससे पहले, आप, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. आप की तरफ से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और शिक्षा को दुरुस्त करने का दावा के साथ वोट मांग रहे हैं तो फिर उधर बीजेपी भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाकर चुनावी समर में हैं.
आज पीएम नरेंद्र मोदी (pm nareder modi) भी बीजेपी के लिए चुनावी दंगल में प्रचार करने जा रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मैदान में डटे हुए हैं. हालांकि, उनकी कई रैलियां रद्द हो चुके हैं. आज का दिन बीजेपी के लिए काफी खास होने जा रहा है. पीएम मोदी कहां चुनावी प्रचार करेंगे, यह सब नीचे जान सकते हैं.
पीएम मोदी पहली जनसभा आज
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी भी कोई कसर अधूरी छोड़ना नहीं चाहती है. अब जंग भी आखिरी चरण में पहुंच चुकी है. बीजेपी की ब्रांड कहे जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी 29 जनवरी यानी आज यमुनापार इलाके के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी सिर्फ तीन ही रैलियां करेंगी. इसमें पहली यमुना खादर, दो अन्य रैलियां 31 जनवरी और 2 फरवरी को होनी है. दूसरी रैली दिल्ली की द्वारका में होनी है, जिसे सफल बनाने को कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं. तीसरी रैली कहां होगी, अभी इस पर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
मोदी की रैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बड़ी संख्या में भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट पर है. यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 2 बजे तक उस्मानपुर-पुश्ता रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.
यह रोड करीब 4 घंटे बंद रहेगा. दिल्ली टैफिक पुलिस ने इस मार्ग की तरफ से जाने के लिए अन्य रास्तों काक उपयोग करने की सलाह दी गई है. आप एडवाइजरी को जान लें, नहीं तो जाम में किल्लतों का सामना करना पड़ सकता है.
कब आएंगे चुनावी नतीजे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को आएंगे. 5 फरवरी को दिल्ली की जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो रहा है.