DELHI Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi assembly elections) में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) को बुरी तरह से हार सामना करना पड़ा है. बीजेपी की लहर में आप ही नहीं हारी बल्कि बड़े-बड़े नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके. खुद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी अपनी सीटों पर हार गए. आप के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती भी चुनाव में मुंह की खा गए.
बीजेपी को मिले बहुमत के बाद सभी राजनीतिक गलियारों में दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा तेजी से चल रही है. सभी के मन में सवाल है कि बीजेपी की तरफ से दिल्ली का सीएम किसे बनाया जाएगा. नेताओं से जब पत्रकारों से सवाल पूछा तो केंद्रीय नेतृत्व के ऊपर टाल दिया. वैसे इस रेस में कई बड़े नाम चर्चा में हैं.
परवेश वर्मा हो सकते दिल्ली के अगले सीएम
नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पटखनी देने वाले परवेश वर्मा का नाम भी सीएम पद की रेस में सामना आ रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग परवेश वर्मा को सीएम के रूप में देखना चाहता है. वैसे भी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में पटखनी देने के बाद उनकी दावेदारी काफी बढ़ गई है. अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. एक दो दिन में ही दिल्ली के सीएम को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी.
रमेश बिधूड़ी भी माने जा रहे दावेदार
बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले रमेश बिधूड़ी भी सीएम पद की रेस में गिने जा रहे हैं. हालांकि, दिल्ली की कालकाजी सीट से उन्हें आतिशी के सामने हार का सामना करना पड़ा है. आतिशी ने मामूली अंतर से जीत दर्ज कर ली है. ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या रमेश बिधूड़ी को पार्टी नेतृत्व तैयार होगा. बीजेपी ने कई राज्यों में चौंकाने वाले सीएम दिए हैं. इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ
दोपहर दो बजे तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि दिल्ली में भगवा सरकार बनने जा रही है. बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आप 24 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस शून्य पर आउट होने की हैट्रिक मारने जा रही है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार उसे 40 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था.