Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप से कांपी धरती, दहशत के साए में घरों से बाहर निकले लोग

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) तड़के सुबह भूकंप (Earthquake) के झटकों से कांप गया. यहां 4.0 की तीव्रता से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हुए है, जिसका केंद्र राजधानी नई दिल्ली में रहा. सुबह 7.36 बजे लोग घरों में सो रहे थे, जैसे ही भूकंप (Earthquake) के झटके आए तो सभी हैरान रह गए. अपनी चारपाई और बेड छोड़कर लोग घरों से बाहर निकले.

भूकंप (Earthquake) के झटकों की गति इतनी तेज रही कि घरों में रखे और छतों में लगे पंखे हिलने लगे, जिससे लोगों को लगा की भूकंप गति से है. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके पर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह बड़ी जानकारी दी है. भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के करीब रहा है.

भूकंप आए तो क्या करें?

अगर अचानक भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हो तो पूरी कोशिश सुरक्षित स्थान पर जाने की करें. भूकंप (Earthquake) के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप (Earthquake) के झटके होते हैं और बाद में बड़े भूकंप (Earthquake) के आने की भी संभावना बनी रहती है.धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.