Honda Activa Electric और QCI की डिलीवरी की तारीख आई नजदीक, कुल इतने रुपये में करें बुकिंग

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery: Honda कंपनी ने मार्केट में बड़ा धमाका करते हुए सबका दिल जीत लिया, जिसके Activa Electric Scooter की बुकिंग का काम भी शुरू हो चुका है. Honda का पेट्रोल स्कूटर भी मार्केट में काफी पसंद किया जाता था. अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में उतारकर लोगों के बीच धमाल मचाने का काम किया है.

इसकी रेंज और फीचर्स काफी खास हैं. इसकी वोग जमकर बुकिंग करवा रहे हैं. सभी को इस स्कूटर की डिलीवरी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. अगर आपको डिलीवरी का इंतजार है तो फिर अब जल्द ही खत्म होने वाला है. ऑटो एक्सपो 2025 में कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत से भी पर्दा हटाकर तहलका मचा दिया. इसके साथ ही QC1 की कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है.

Honda Activa Electric And QC1 की कितनी कीमत?

क्या आपको पता है कि मार्केट में जिस Honda Activa Electric Scooter की मार्केट में कीमत की बात करें तो 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.52 लाख रुपये तक रखी गई है. इसके साथ ही क्यूसी1 (QC1) का एक ही स्कूटर है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये तक निर्धारित की गई है. अब बस कुछ ही रुपये खर्च करके ग्राहक डिलीवरी करने का काम कर सकते हैं.

जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी?

खरीदारी को जानकर खुशी होगी कि Honda Activa Electric Scooter और QC1 की डिलीवरी का काम फरवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है. कंपनी की तरफ से शुरू में कुछ ही महानगरों में डिलीवरी का काम हो सकेगा. इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे महानगर शामिल हैं. ग्राहक फटाफट इस स्कूटर की बुकिंग कराने का काम कर सकते हैं. इसकी मात्र 1,000 रुपये में ही बुकिंग करा सकेंगे, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं, एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी1 स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, इन स्कूटर्स के फीचर्स भी एकदम खास हैं.

रेंज और फीचर्स

Honda Activa Electric Scooter के फीचर्स भी एकदम शानदार हैं. इसमें 1.5 kWh की स्वैपबल बैटरी शामिल की गई है. इसकी बैटरी एक बार फुल करने पर 102 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसके साथ ही होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक्टिवा में शानदार बैटरी सिस्टम जोड़ा है.

दमदार स्कूटर में पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट और पर्ल सेरेनिटी ब्लू जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं. इसमें मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेगा. तमाम आधुनिक फीचर्स से लैस स्कूटर गर्दा मचाता नजर आएगा.