Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी का त्यौहार कल यानि कि 2 फरवरी को धूम धाम से मनाया जाएगा। इस खास दिन में वैसे तो माँ सरस्वती जी कि पूजा – अर्चना कि जाती है, ताकि सद्बुद्धि, ज्ञान और शुभ फलों कि प्राप्ति हो। लेकिन अगर आप कुछ अहम बातों को ध्यान रखते हैँ तो काफी ज्यादा तरक्की हासिल होती है। वहीं, इसी के साथ इस बात का भी विशेष रूप से भी ध्यान रखना चाहिए कि बसंत पंचमी के दिन कुछ ऐसी गलतियाँ हैँ जिन्हें आपको भूल कर भी नहीं करनी चाहिए।
भूल कर भी इस दिन न करें किसी का भी अपमान
वसंत पंचमी के दिन गलती से भी किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए। साथ ही इस खास दिन में प्रत्येक व्यक्ति से मीठी भाषा में ही बात चीत करनी चाहिए। दरअसल, कहा जाता है कि अगर आप किसी भी व्यक्ति का अपमान करते हैँ तो माँ सरस्वती जी क्रोधित होकर घर से भी जा सकती हैँ।
ज्ञान और विद्या का भूल कर भी न करें अपमान
वसंत पंचमी के खास दिन किताबें, किसी भी व्यक्ति के विचारों का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए। अगर आप इस तरह के कार्य करते हैँ तो माँ सरस्वती जी को काफी ज्यादा गुस्सा भी आ सकता है। इसलिए सभी कि बातों और उनके माइंड में चल रहे विचारों के बारे में सुन लेना चाहिए।
गलत और झूठ बोलने से बचें
वसंत पंचमी के खास दिन अगर आप किसी भी व्यक्ति से झूठ बोलते हैँ तो माँ सरस्वती जी क्रोधित हो सकती हैँ। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि झूठ और किसी भी व्यक्ति के बारे में गलत बोलने से जितना हो सके उतना बचना चाहिए।
पेड़ व पौधों को न काटें
वसंत पंचमी के त्यौहार में पेड़ व पौधों को काटने से बचना चाहिए। वहीं, जितना हो सके उतने इस खास दिनों में पेड़ – पौधों को उगाएं। साथ ही इस खास दिन में प्रकृति कि पूजा भी नियम अनुसार और विधि विधान से ही करें।
लाल एवं काले कपड़ों को न पहनें
वसंत पंचमी के खास दिन में लाल और काले कपड़े पहनने से जितना हो सके उतना ज्यादा बचना चाहिए। वसंत पंचमी के खास दिनों में इस बात का ध्यान रखें कि पीले और सफेद कपड़े पहनने से बचना चाहिए।