Deepak Jalane Ke Niyam: सनातन धर्म में दीपक जलाना एक बहुत ही ज्यादा शुभ और महत्वपूर्ण परम्परा है। मान्यता है और पुराणों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि दीपक को जलाने से सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश फैलती जाती है। वहीं, घर में सभी तरह कि नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश भी हो जाता है। लेकिन दीपक जलाते समय आपको कुछ अहम बातों को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसे में जानते हैँ इनके बारे में:
दीपक को जलाते समय भूलकर भी न करें गलतियां:
दीपक को कभी फेंकना नहीं चाहिए :
भूल कर भी दीपक को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। दीपक को सदैव अपने घर में सम्मान के साथ रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 60 वर्षों के बाद महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बन रहा त्रिग्रही युति योग, ये काम करना न भूलें!
दीपक को जोर से नहीं हिलाना चाहिए :
दीपक को कभी भी जोर से नहीं हिलाना चाहिए। इसे सावधानी के साथ रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
दीपक को भूलकर भी गंदी या गलत जगह में नहीं रखना चाहिए:
भूलकर भी दीपक को कभी भी गंदी या खराब जगह में नहीं रखना चाहिए। ध्यान से सदैव दीपक को साफ – सुथरी जगह में ही रखें।
यह भी पढ़ें: बेटी को विदा करते समय करें ये छोटा सा उपाय, जीवन भर रहेगी खुश!
दीपक का बुझ जाना माना जाता है अशुभ:
दीपक को भूल कर भी बुझने नहीं देना चाहिए क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। यदि दीपक बुझ जाता है तो ये अशुभता का प्रतीक होता है।
दीपक को गलती से भी भूमि पर न रखें:
दीपक को कभी भी भूमि में नहीं रखना चाहिए। सदैव दीपक को हमेशा एक चौकी या थाली में रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बेहद पत्थर दिल मानें जाते हैँ इस मूलांक के लोग, धन और शोहरत के पीछे रहते हैँ पागल!
अशुद्ध हाथों में दीपक को न रखें:
दीपक को सदैव इस बात को ध्यान में रखें कि अशुद्ध हाथों से नहीं जलाना चाहिए। अशुद्ध हाथों से दीपक जलाने पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है।