Puja Vastu Tips: घर के मंदिर में न करें ये चीजें, होगा भयानक आर्थिक संकट!

Vastu Tips: सनातन धर्म में इस बात का खासतौर पर जिक्र किया गया है कि वास्तु शास्त्र भी एक प्रकार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वास्तु शास्त्र जीवन में काफी हद तक पॉजिटिविटी को बढ़ाता है और नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में असरदार साबित होता है। वास्तु के अनुसार अगर नियमों का सही तरीके से पालन किया जाता है तो घर का माहौल सुखमय साथ ही साथ शांति पूर्वक बना रहता है। खास बात ये भी है कि वास्तु शास्त्र के अंतर्गत हर एक कमरे जैसे कि बेडरूम, बाथरूम और खासतौर पर मंदिर से जुड़े कई तरह के खास नियम और कानूनों के बारे में विशेष रूप से कई सारी बातें बताई गई हैँ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में मंदिर दरअसल एक ऐसी जगह होता है जिसके ऊपर खासतौर पर अधिक ध्यान देने कि और देख – रेख करने कि जरूरत होती है। मंदिर एक स्थान होता है जहाँ का वातावरण काफी ज्यादा शुद्ध और पॉजिटिव रहता है। परन्तु वास्तु के अनुसार हम मंदिर में कुछ ऐसी चीजों को रख देते हैँ जो कि वास्तु के अनुसार काफी ज्यादा अशुभ साबित होती हैँ।

ऐसे में जानते हैँ कि ऐसी कौन सी चीजें हैँ जिन्हें मंदिर में रखने से बचना चाहिए:

घर के मंदिर में खास रूप से इस बात पर ध्यान देने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है कि यहाँ पर किसी भी तरह का वास्तु दोष न लगे। मंदिर दरअसल एक ऐसा स्थान होता है जहाँ का वातावरण शुद्ध होना चाहिए। क्योंकि ये हमारे जीवन में एक प्रकार से सकारात्मक प्रभाव को लेकर के आता है। लेकिन भूल और जाने अनजाने में कई बार हम मंदिर में कुछ ऐसी चीजे रख देते हैँ जो कि वास्तु दोष का एक प्रकार से मुख्य कारण बन जाते हैँ।

ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि मंदिर में कौन सी चीजें ऐसी हैँ, जिन्हें रखने से अवॉयड करना चाहिए:

खासतौर पर ध्यान रखें दीपक और अगरबत्तीयों का 

मंदिर में दीपक और अगरबत्ती को जलाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इसके पीछे का कारण है कि ये घर में पॉजिटिविटी को बढ़ाता है। दीपक का प्रकाश वहीं चारों ओर उजियाला तो फैलाता ही है, वहीं अंधकार को पूर्ण रूप से दूर भी करता है। लेकिन इसी के साथ ही कुछ ऐसी चीजें जिनके ऊपर ध्यान देने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत है जैसे कि दीपक का तेल या घी अगर बच जाए तो इसे समय समय पर बदलते रहें। दोबारा से उसी तेल या घी का इस्तेमाल न करें।

साफ सफाई का रखें खास ख्याल 

घर के मंदिर में साफ सफाई के ऊपर ध्यान देने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत है। घर का मंदिर हर तरह कि नकारात्मकता को दूर कर चारों ओर केवल पॉजिटिविटी को ही फैलाता है। वहीं, घर के मंदिर के साफ सुथरा होने से इस बात कि ओर भी अधिक ध्यान दें कि ये मानसिक स्थिति समेत भक्ति के अनुभव को भी चार गुना तक अधिक बढ़ाता है।

नमक समेत अन्य रसोई कि सामग्री को मंदिर में न रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर मानें तो घर के मंदिर में नमक, मिर्च और अन्य रसोई कि सामग्री को न रखें। क्योंकि ये सारी चीजें घर में नेगेटिविटी को बढ़ा सकती हैँ।