वैलेंटाइन डे पर गलती से भी न करें अपने पार्टनर को ये चीजें गिफ्ट, रिश्ता हो जाएगा खत्म!

Valentine Day 2025 Gift Ideas: वैलेंटाइन वीक चल रहा है वहीं वैलेंटाइन डे आने वाला है, ऐसे में जिनके भी पार्टनर है वे इसका इन्तजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैँ। क्योंकि एक – दूसरे को वो प्यार का तोहफा दे सकें और अपना प्यार एक – दूसरे से व्यक्त कर सकें। ऐसे में आज हम वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे उपहारों के बारे में आपको बताएँगे, जिन्हें भूलकर भी आपको अपने पार्टनर्स को तोहफ़े में नहीं देना चाहिए। वरना जीवन में बरकत रुक सकती है, साथ ही रिश्तों में खटास आ सकती है।

इन चीजों को तोहफ़े में देने से बढ़ सकता है लड़ाई – झगड़ा :

बिना सोंचे – समझें कई बार अपने प्रेमी को तोहफ़े में नुकिली चीजें दे देते हैँ जैसे कि कटलरी आइटम आदि। पर इन चीजों को वास्तु के अनुसार बिलकुल भी शुभ और अच्छा नहीं माना जाता है। वहीं, इनके अलावा अपने पार्टनर को गलती से भी घड़ी, पेन आदि जैसे तोहफ़े नहीं देना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि रिश्ते में कई तरह के नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: बेटी को विदा करते समय करें ये छोटा सा उपाय, जीवन भर रहेगी खुश!

लड़ाई – झगड़े कि हो सकती है समस्या 

वैलेंटाइन वीक में लवर्स एक दूसरे को कपड़े या इस तरह का आइटम तोहफ़े में दे सकते हैँ। लेकिन रंग का खासतौर पर ध्यान रखना जरूरी होता है, नहीं तो वास्तु दोष लग सकता है। इसके अलावा फुटवियर भी गिफ्ट कर सकते हैँ जैसे कि जूते – चप्पल आदि।

यह भी पढ़ें: बुद्धि के तेज लोग गलती से भी अपनी पत्नी को नहीं बताते जीवन से जुड़ी ये बातें!

कौन सी चीजें ऐसी हैँ जिन्हें तोहफ़े में नहीं देना चाहिए:

दरअसल, वैलेंटाइन डे में एक तरह से प्यार का इजहार कपल एक – दूसरे से करते हैँ। इस दिन को खास बनाने के लिए कपल एक दूसरे को उपहार में कई सारी चीजें देते हैँ, लेजिन कुछ चीजें ऐसी हैँ जिन्हें भूल कर भी नहीं देनी चाहिए। जैसे कि ताज महल, कांच से बना आइटम, परफ्यूम, कांटे दार पौधे आदि। इसके अलावा अपने पार्टनर को तोहफ़े में ज्वेलेरी भी डे सकते हैँ। ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।