Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानें कि ऑफिस कि टेबल में क्या रखने से मिलेगा प्रमोशन, होगी दो गुना तरक्की!

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो प्रत्येक दिशाओं का व्यवस्थित होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसके पीछे का कारण है कि हर दिशा कि अपनी एक अलग ही अहमियत होती है। वहीं, वस्तुओं के अनुसार चीजें रखने से काफी सारे पॉजिटिव रिजल्ट भी देखने को मिलते हैँ।

वास्तु शास्त्र में घर, भूमि, ऑफिस प्रत्येक छोटे – बड़े नियमों के बारे में बताया गया है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि ऑफिस के डेस्क में कौन सी चीजें ऐसी हैँ, जिन्हें रखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है, वहीं कौन सी चीजें ऐसी हैँ जिन्हें रखने कि मनाही होती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस कि टेबल में इन चीजों का रखना होता है शुभ:

लिविंग प्लांट्स 

ऑफिस कि टेबल पर लिविंग प्लांट्स को रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। क्योंकि सजीव पौधे सकारात्मकता को बढ़ाते हैँ, इससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा बरकरार रहती है। वहीं, इन पौधों को लगाने से करियर में ग्रोथ होने के साथ आर्थिक लाभ भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में नहीं टिक रहा है पैसा,तो कहीं वास्तु दोष का तो नहीं हो गए हैँ शिकार!

भगवान गणेश जी और माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति

भगवान गणेश जी और माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति भी बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। ये मूर्ति समृद्धि बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होती है। वहीं, इससे बौद्धिक क्षमता का भी काफी हद तक विकास होता है।

यह भी पढ़ें: Mangal Margi 2025: मंगल दिखाएगा अपनी पूरी ताकत, इन राशियों के जातकों को रखना पड़ेगा खास ख्याल!

घड़ी

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में घड़ी रखना अत्यन्त शुभ होता है। घड़ी को आप पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा कि ओर भी रख सकते हैँ। घड़ी समय के महत्व को दर्शाती है। साथ ही हमें समय को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूर्ण करने में भी मदद करती है।