Tawa Kadhai Niyam: तवे और कढ़ाई के बारे में बड़े बुजुर्ग बहुत सारे नियम और कानूनों के बारे में बताते हैँ कि इन्हें रसोई में किस प्रकार से कहाँ रखना चाहिए ताकि किसी भी तरह का वास्तु दोष न लगे। परन्तु आज के समय बहुत से लोग इन बातों को नजर अंदाज कर देते हैँ और इन्हें कहते हैँ कि ये सब अंधविश्वास है। आपने भी अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि तवा – कढ़ाई को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए।
बताते चलें कि शास्त्रों के मुताबिक रसोई में भूल कर भी उल्टे तवे और कढ़ाई को नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से कई तरह के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैँ। ऐसे में जानिए कि तवे या कढ़ाई को उल्टा करके क्यों नहीं रखना चाहिए।
क्यों नहीं उल्टा करके रखें तवा और कढ़ाई
दरअसल, रसोई में कढ़ाई और तवे का सीधा सम्बन्ध राहु ग्रह से होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इन्हें राहु का प्रतीक माना गया है। इसलिए इनका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा सावधानी के साथ करनी चाहिए। इसलिए तवे और कढ़ाई को लेकर कुछ अहम नियम और कानून बताए गए हैँ जिनका पालन करने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इसलिए इन खास बातों का ध्यान दें:
तवे – कढ़ाई का अगर करते हैँ इस्तेमाल तो इन बातों को ध्यान में रखें:
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर मानें तो अगर आप तवे या कढ़ाई को गंदा छोड़ देते हैँ तो ऐसे में इस आदत को आज से ही बदल लें। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए तवे कढ़ाई को हमेशा साफ करके ही प्रॉपर रखें।
इस बात का भी ध्यान रखें कि राहु दोष से बचने के लिए कभी भी रात में झूठे बर्तन को न रखें। उन्हें अलग धोकर ही रखें। सिंक में इन्हें छोड़ने से बरकत घर कि दूर हो जाती है।
खाना बनाने के बाद तवा और कढ़ाई को चूल्हे के ऊपर नहीं रखना चाहिए। ज़ब आपका काम खत्म हो जाए तो उन्हें एक साइड हटाकर चूल्हे कि दाएँ साइड रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो तवा या कढ़ाई को सफाई करते समय कभी भी खुरचना नहीं चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो राहु या केतु दोष भी लग सकता है।