Numerology: सनातन धर्म में शादी को एक खास तरह का महत्व दे रखा गया है। इसके पीछे का कारण है कि इसमें केवल दो लोग शामिल नहीं होते बल्कि ये दो परिवारों का रिश्ता होता है। शादी करने से पहले वहीं परिवार जन दो लोगों कि कुंडली यानि कि वर – वधु कि कुंडली तक मिलाते हैँ। वहीं, गुण मिलने के बाद ही ये आशा करते हैँ कि शादी का रिश्ता जीवन भर चलेगा।
एक तरफ जहाँ ज्योतिष में कुंडली को महत्व दे रखा गया है तो वहीं अंक ज्योतिष में जन्मतिथि यानि कि व्यक्ति कि डेट ऑफ़ बर्थ को इम्पोर्टेंस दे रखा गया है। मूलांक के जरिए व्यक्ति के स्वाभाव और व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैँ। साथ ही ये भी प्राप्त कर सकते हैँ कि किस डेट ऑफ़ बर्थ में जन्मा व्यक्ति कैसा होगा।
ऐसे में आज हम भी आपको ज्योतिष शास्त्र कि मदद से ये बतायेंगे कि कौन सी ऐसी तारीख़ है जिनको आपको अवॉयड करनी चाहिए। क्युंकि अगर इस डेट ऑफ़ बर्थ के लड़का या लड़की से शादी कर लेते हैँ तो कपल के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते है। वहीं, इनके जीवन से सुकून और चैन छिन जाता है।
मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 में हुआ है। उन सभी का मूलांक 3 है। बताया जाता है कि ये लोग स्वाभाव से थोड़े ज्यादा चिड़चिड़े और गुस्सैल किस्म के होते हैँ। साथ ही ये किसी भी व्यक्ति को अपनी मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैँ। ऐसे में मूलांक 3 वाले व्यक्तित्व के लोगों से शादी नहीं करना चाहिए।
मूलांक 6
यदि किसी भी व्यक्ति कि डेट ऑफ़ बर्थ 6, 15 या 24 है तो ऐसे इस डेट में जन्मे व्यक्ति स्वाभाव में थोड़ा सा आक्रोश देखा जा सकता है। इस मूलांक में जन्मे लोग वहीं दूसरों के प्रति सहानुभूति भी कम रखते हैँ और अपने आप को सर्वप्रथम रखते हैँ। इसलिए इस मूलांक में जन्मे लोगों से शादी करने से बचना चाहिए।
मूलांक 8
वैसे तो अंक शास्त्र के हिसाब से मूलांक 8 काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है, लेकिन ये लोग स्वभाव गुस्सैल ज्यादा होता है। वहीं, अगर कोई भी कार्य इनके अनुसार नहीं होता है तो ये बात बात पर गुस्सा निकालना शुरू कर देते हैँ। मूलांक 8 वे लोग होते हैँ जिनका जन्म 8, 17 या 26 को हुआ होता है।