Vastu Tips: ज़ब भी भगवान हनुमान जी कि बात कि जाती है तो इन्हें भक्ति, शक्ति और साहस का तो खासतौर पर प्रतीक माना जाता है। जो भी भक्त हनुमान जी कि विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैँ उनके जीवन से कष्ट और समस्याएं दूर होती जाती हैँ। पर ये बात बहुत कम लोग जानते हैँ कि घर में हनुमान जी कि गलत तस्वीर को अगर लगा दिया जाए तो नकारात्मक शक्तियाँ बढ़ सकती हैँ। वहीं, वास्तु शास्त्र का भी ये मानना है कि घर में गलत हनुमान जी के तस्वीर को लगाने से बचना चाहिए।
इस तरह कि हनुमान जी कि तस्वीरों को घर पर न लगाएं:
क्रोधित हुए हनुमान जी
भूल कर भी क्रोधित हुए हनुमान जी कि तस्वीर को घर पर नहीं लगाना चाहिए। इसके पीछे कि मुख्य वजह है कि व्यक्ति को वास्तु दोष लग सकता है। साथ ही घर में अशांति और लड़ाई झगड़े कि समस्या भी बढ़ सकती है।
लंका दहन करते हुए न लगाएं हनुमान जी कि तस्वीर
लंका दहन कि तस्वीर को घर पर लगाने से बचना चाहिए, वरना वास्तु दोष लग सकता है। ऐसी तस्वीरों को लगाने से घर में डर और भय उतपन्न हो सकता है। साथ ही आग लगने का घर के भीतर भ्रम भी उतपन्न हो सकता है।
राम जी और लक्ष्मण जी को कंधे में बैठाए हुए हनुमान जी
अपने घर में सभी को इस तरीके कि तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए क्योंकि ये अस्थिरता उतपन्न कर सकती है।
उड़ते हुए हनुमान जी कि न लगाएं तस्वीर
भूल कर भी उड़ते हुए हनुमान जी कि तस्वीर को घर पर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ये अस्थिरता का प्रतीक होता है। साथ ही घर के सदस्यों के बीच लड़ाई – झगड़े कि सम्भावना उतपन्न हो सकती है।
हनुमान जी कि इस तरह कि तस्वीरों को घर के भीतर लगाएं!
आप लोग घर के भीतर हनुमान जी कि शांत दिखने वाली या सौम्य मुद्रा वाली तस्वीर को ही लगाएं, इस बात पर खास रूप से ध्यान दें। इसके अलावा हनुमान जी ध्यान कर रहे हों, ऐसी तस्वीर भी लगा सकते हैँ। इस तरह कि तस्वीरें पॉजिटिविटी को बढ़ाती हैँ और घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैँ।