Monday Remedies: सोमवार को सनातन धर्म में एक खास तरह का दिन माना जाता है। क्युंकि जो भी भक्त भगवान शिव जी को खुश करना चाहते हैँ और उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैँ तो ये दिन काफी ज्यादा विशेष होता है। ऐसे में अगर आप भी भगवान शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैँ और जीवन भर समृद्धि पाना चाहते हैँ तो आज हम ये उपाय आपको बतायेंगे, जो कि बहुत काम के साबित हो सकते हैँ।
गौ माता कि सेवा जरूर करें
सनातन धर्म में गौ माता को बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए हर सोमवार को गौ माँ को चारा जरूर खिलाएं। वहीं, पैर छू कर इनका आशीर्वाद भी जरूर लें ताकि कृपा प्राप्त हो। साथ ही जीवन में सकारात्मकता बनी रहे।
चंदन का तिलक जरूर जलाएं
सोमवार के शुभ दिन माथे पर चंदन लगाने से न केवल शिव जी कि कृपा प्राप्त होती है वहीं कहते हैँ कि प्रत्येक सोमवार के दिन ऐसा करने से बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है। वहीं, लोगों का झुकाव अध्यात्मिक कि ओर बढ़ता जाता है।
पीपल के पेड़ कि करें पूजा
सोमवार के दिन अगर पीपल के पेड़ कि विधि विधान से पूजा करते हैँ तो भगवान शिव समेत विष्णु जी कि कृपा प्राप्त होती है। पीपल के पेड़ के नीचे दूध, घी और ज़ल को जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से समृद्धि और धन बढ़ता जाता है।
दान पुण्य करें
सोमवार के दिन गरीबों और जरूरत मंदो को भोजन, कपड़े और अन्य चीजों को दान जरूर करें। क्युंकि ऐसा कहते हैँ कि अगर आप ऐसा करते हैँ तो सुख, समृद्धि और खुशहाली कि प्राप्ति होती है। साथ ही महादेव जी कि कृपा भी बरसती है।
वहीं, सोमवार के दिन भगवान शिव जी कि पूजा करने के संग माँ पार्वती जी कि भी पूजा जरूर करें। माँ पार्वती जी कि पूजा करने से जीवन से जुड़े सभी दुख और समस्याएं दूर हो जाएंगी। साथ ही जीवन भर कृपा प्राप्त होती है। शादी में यदि अड़चन हो रही हो तो सोमवार के दिन स्नान करके ज़ल चढ़ाएं। भगवान शिव जी कि कृपा प्राप्त होगी साथ ही माँ पार्वती जी कि भी कृपा बरसेगी।