Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन करें ये खास उपाय,मनचाही इच्छाएं हो जाएंगी पूरी!

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस खास त्योहार को धूम धाम के संग माँ पार्वती जी और भगवान भोलेनाथ जी के विवाह के उपलक्ष्य में सदियों से मनाया जाता है। साल 2025 में महाशिवरात्रि 26 फरवरी के दिन मनाई जाएगी। इस खास पर्व में लोग विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैँ और भगवान शिव व माँ पार्वती जी के लिए व्रत रख के कृपा कि प्राप्ति करते हैँ। ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन व्रत रखते हैँ तो हम कुछ खास उपायों को बताने जा रहे हैँ।

महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें ये लाभकारी उपाय:

महाशिवरात्रि के खास दिन इन आसान से उपायों को अपनाने से भोलेनाथ जी कि कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैँ।

बेलपत्र से करें ये कारगर उपाय 

कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ जी को बेल के पत्र बहुत ही ज्यादा प्रिय हैँ। महाशिवरात्रि के खास दिन 21 बेल पत्र पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें और इनकी माला बना के भगवान शिव जी और माँ पार्वती जी को चढ़ा दें। भगवान शिव और माँ पार्वती जी कि विशेष कृपा मिलेगी। साथ ही रुके हुए कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: आचार्य चाणक्य के अनुसार इन 5 जगहों में रहने वाले व्यक्ति कभी नहीं कर पाते तरक्की!

* शाम के समय दीपक जलाएं 

महाशिवरात्रि के खास दिन भगवान शिव जी के मंदिर जाकर दीपक जलाना बिलकुल भी न भूलें। ऐसा करने से भगवान शिव जी जीवन में आने वाले क़ष्ट को दूर करने में सहायता करेंगे।

शमी के पत्ते संग ये फूल 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव जी को शमी के पत्ते बहुत ही ज्यादा पसंद है। ऐसे में भगवान शिव जी को शमी के पत्ते तो चढ़ाएं ही साथ ही इसके वृक्ष कि पूजा करके ज़ल भी चढ़ाएं। वहीं, शमी के पौधे संग फूल भी चढ़ाएं, ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: साल 2025 में चंद्र ग्रहण के दिन मनाई जानी है होली, भूल कर भी न करें ये काम!

*अन्न का करें दान 

महाशिवरात्रि के खास दिन गरीबों और जरूरत मंदो को अन्न जरूर दान करें। ऐसा अगर आप करेंगे तो जीवन में कभी भी अन्न कि कमी नहीं होगी। वहीं, आपके पितरों कि आत्मा को भी शांति मिलेगी।