Kali Haldi Ke Totke: हल्दी का इस्तेमाल आमतौर पर सभी व्यक्ति करते हैँ। वहीं, हल्दी को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता जाता है। जैसे कि खाने में मसालों के रूप में या सौंदर्य और निखार पाने के लिए भी। वहीं, पूजा पाठ में भी हल्दी का इस्तेमाल खास रूप से किया जाता है। पीली हल्दी का इस्तेमाल तो आप सभी करते होंगे लेकिन क्या आपको काली हल्दी के बारे में भी पता है। काली हल्दी दरअसल न केवल शारीरिक बल्कि अध्यात्मिक समस्यायों को भी जड़ से खत्म करने में भी मदद करता है।
कहा जाता है कि काली हल्दी के इस्तेमाल से जीवन से जुड़ी सभी दिक्क़तें और समस्याएं दूर हो जाती हैँ। वहीं, अगर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैँ तो भी काली हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैँ। ऐसे में आज हम आपको काली हल्दी से जुड़े उपाय के बारे में बतायेंगे।
फ़िजूल के खर्च से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय
अगर आप भी बेफिजूल के खर्च से परेशान हैँ तो अपनी इच्छानुसार पीतल या चांदी कि एक डिब्बी को लें और इसमें काली हल्दी और एक चुटकी सिन्दूर कि रखें। फिर जाकर इसे मा लक्ष्मी जी के चरणों में अर्पित कर दें। ये आसान सा उपाय आपके सभी तरह के फ़िजूल के होने वाले खर्च को दूर कर देगा।
आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए करें ये उपाय
क्या आपको पता है कि काली हल्दी आपके बहुत काम आ सकती है। इसके लिए आपको कुछ करना भी नहीं होगा बस काली हल्दी को लें और इसे एक रुपये के सिक्के में दोनों ओर अच्छे से लगा दें। फिर इस सिक्के को तिजोरी में रख दें। ये उपाय आपके बहुत काम आ सकता है।
बिजनेस में समृद्धि पाने के लिए करें ये उपाय
जो लोग बिजनेस में वृद्धि पाना चाहते हैँ वे काली हल्दी को लें और उसमें गंगा ज़ल को मिला लें। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को इस हल्दी को अपने मस्तिष्क में लगाएं। आप देखेंगे कि पॉजिटिविटी तो आएगी ही साथ ही जीवन को ढेरों समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
आर्थिक समृद्धि पाने के लिए करें ये उपाय
अगर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतरीन बनाना चाहते हैँ तो काली हल्दी लें और इसे गीला करके पीले कपड़े में लगा दें। फिर अपने अलमारी में रख दें। आपको आर्थिक लाभ मिलेगा और जीवन से जुड़ी कई समस्यायों से मुक्ति मिलेगी।