Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी का त्यौहार आज के खास दिन यानि कि 2 फरवरी 2025 को धूम धाम के साथ मनाया जायगा। बसंत पंचमी कि शुरुआत 2 फ़रवरी कि सुबह 9:14 पर होगी और समापन कि बात करें तो 3 फरवरी को सुबह के 6:52 पर हो जाएगा।
बसंत पंचमी के खास दिन माँ सरस्वती ( Ma Saraswati) जी संग कामदेव और भगवान विष्णु ( God Vishnu) जी कि विधि विधान से पूजा कि जाती है। कहते हैँ कि अगर इस दिन सभी तरह के शुभ कार्यों को किया जाता है तो तरक्की के सभी मार्ग खुलते हुए चले जाते हैँ। ऐसे में आज हम आपको कुछ खास वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैँ जिन्हें आप बसंत पंचमी के अपनाकर जीवन में खुशहाली प्राप्त कर सकते हैँ।
जान लें बसंत पंचमी से जुड़े इन उपायों के बारे में:
पढ़ाई – कला में कुशलता हासिल करने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय
यदि आपके घर में भी पढ़ाई करने वाले बच्चे रहते हैँ या फिर आप अपने करियर को लेकर के काफी ज्यादा कन्फ्यूज्ड रहते हैँ तो ध्यान से स्टडी टेबल को घर के पूर्व दिशा कि ओर रखें। इस बात का भी खासतौर पर ध्यान रखें कि स्टडी रूम में आज के दिन माँ सरस्वती जी कि फोटो लगा के प्रतिदिन पढ़ने – लिखने से पहले उन्हें जरूर याद करें।
गरीबों को दान करें ये चीजें
बसंत पंचमी के खास दिन में गरीबों को खास रूप से दान करने का विशेष तरह का महत्व दे रखा गया है। आप अपनी इच्छा के अनुसार जरूरत मंद को हल्दी, पीले वस्त्र, किताब, चने कि दाल या भोजन को दान कर सकते हैँ। ऐसा करने से घर में धन कि वृद्धि होगी।
पीले रंगों के वस्त्र को जरूर पहनें
बसंत पंचमी के खास और शुभ दिनों में पीले रंग के वस्त्रो का विशेष महत्व दे रखा गया है। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़ों को पहनना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए इस खास दिन में पीले रंग के कपड़े जरूर पहनें
उचित दिशा कि ओर लगाएं माँ सरस्वती जी कि मूर्ति या चित्र
बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती जी कि पूजा करने का खास रूप से विधान है। माँ सरस्वती जी कि मूर्ति या चित्र को ईशान कोण कि ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। कहते हैँ कि ऐसा करने से पढ़ाई करने में मन लगता है और सभी तरह कि इच्छाएं भी जीवन में से पूर्ण हो जाती हैँ।
हल्दी चावल का खास रूप से करें इस्तेमाल
बसंत पंचमी के दौरान हल्दी और चावल को एक संग अर्पित किए जाने का विशेष महत्व दे रखा गया है। हल्दी और चावल कहते हैँ कि घर में समृद्धि और धन लेकर के आते हैँ।