माघ पूर्णिमा के दिन कर लें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, जीवन भर नहीं होगी धन कि कमी!

Magh Purnima: माघ पूर्णिमा का त्यौहार साल 2025 में 12 फरवरी यानि कि कल के दिन मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो इस खास दिन माँ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी कि विधि विधान से पूजा – अर्चना कि जाती है।

वहीं, ज्योतिषविदों का भी ये कहना है कि माघ पूर्णिमा के दिन माँ तुलसी जी से जुड़े इन खास उपायों को करने से जीवन में धन और आय कि कमी दूर होती जाती है। वहीं, आय कि बरकत के नए – नए श्रोत भी खुलते हैँ।

माघ पूर्णिमा के दिन तुलसी जी से जुड़ा ये उपाय है बहुत काम का :

उपाय:

1. वर्ष के अंतिम एकादशी में घर में सुख शांति और बरकत के लिए तुलसी जी के पौधे को जरूर लेकर के आएं। खास बात ये है कि इस पौधे को आपको उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा कि ओर लगा लें। खास बात ये भी है कि ऐसा करने से समृद्धि भी बढ़ेगी।

2. उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा कि ओर तुलसी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर में बढ़ता जाएगा। वहीं, घर के भीतर गंदगी और नकारात्मक विचार भी दूर होते जाएंगे।

यह भी पढ़ें: होली से पहले घर में जरूर लेकर आएं ये चीजें, माँ लक्ष्मी जी का बरसने लगेगा आशीर्वाद!

3. बिजनेस, करोबार और नौकरी में बढ़ोतरी व ग्रोथ के लिए खास रूप से गुरुवार के दिन तुलसी जी का पौधा लें और पीले वस्त्र को इसमें चढ़ा दें। ऐसा करने से धन श्रोत के नए – नए मार्ग खुलेंगे।

4.खास रूप से इसे आप दुकान, ऑफिस में भी रख सकते हैँ। क्योंकि ये पौधा इतना ज्यादा चमत्कारी है कि इसके प्रभाव से नौकरी व कारोबार में भी खूब लाभ मिलेगा और धन कि प्राप्ति होगी।

5. ये वर्ष कि अंतिम एकादशी है, इसमें धन – दौलत बढ़ाने के लिए सुबह जल्दी उठें। इसके बाद तुलसी जी के लगभग 11 पत्ते को तोड़ लें। इन पत्तों को लाल कपड़े में लपेट कर के तिजोरी के भीतर रख दें। आय के श्रोत और बिजनेस दो गुना कि रफ़्तार से बढ़ते चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: परिवार के लोग कर रहे हैँ बुरा व्यवहार तो ये उपाय आएंगे काम, कभी नहीं होगा किसी भी तरह का नुकसान!

6. माघ पूर्णिमा के खास दिन तुलसी जी में ज़ल सुबह नहा धो के चढ़ाने से बरकत दिन दो गुना रात चौगुना बढ़ती चली जाएगी।