Gupt Navratri: ये तो आप सभी लोग ही जानते होंगे कि माघ महीने कि गुप्त नवरात्रि कि शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। गुप्त नवरात्रि कि खास बात ये है कि प्रत्येक वर्ष दो बार इसे विधि पूर्वक मनाया जाता है। गुप्त नवरात्रि आसाढ़ और माघ के महीने में मनाई जाती है। इसके अलावा आश्विन महीने और चैत्र के महीने में नवरात्रि आती है। जानकारी के लिए बताते चलें कि गुप्त नवरात्रि को साधना, ध्यान और आदि के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इस माघ महीने में चल रही गुप्त नवरात्रि का समापन कल यानि कि 7 फरवरी को होगी।
ऐसे में अगर आप भी माता रानी कि कृपा प्राप्त करना चाहते हैँ तो आज हम कुछ विशेष उपाय बताएँगे:
लड़ाई झगड़े कि समाप्ति और पारिवारिक सुख के लिए करें ये काम :
यदि आप भी पारिवारिक जीवन में लड़ाई झगड़ा या कलेश को दूर करना चाहते हैँ और केवल खुशहाली और बरकत चाहते हैँ तो आप हल्दी से रंगे एक पीले वस्त्र को लें और इसमें चने कि दाल को बांध दें। पहले तो दाल को माँ दुर्गा जी में अर्पित करें फिर किसी जरूरत मंद को जाकर के भेंट कर दें। शुभ फल कि प्राप्ति चाहते हैँ तो आज के दिन इसे करना न भूलें।
यह भी पढ़ें: जानें कब है जया एकादशी, व्रत और नियम कि ये हैँ अहम सावधानियां!
वैवाहिक जीवन में अमन और शांति के लिए
यदि वैवाहिक जीवन में कई तरह कि समस्यायों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन विधि पूर्वक भगवान शिव और माँ पार्वती जी कि पूजा करें। वहीं, मंदिर जाकर आशीर्वाद जरूर लें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी प्रत्येक समस्याएं दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: जान लें कि कब मनाई जाएगी होली और होलिका दहन? पता चल जाएगा तिथि से लेकर के शुभ मुहूर्त तक!
संतान सुख कि प्राप्ति के लिए करें ये काम
संतान सुख कि प्राप्ति चाहते हैँ तो पीले या लाल वस्त्र को किन्ही नौ लोगों में दान कर दें। ऐसा करने से माँ दुर्गा जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी।
सिद्धि प्राप्ति के लिए करें ये काम
सिद्धि प्राप्ति के लिए माँ काली जी और भैरव भगवान कि पूजा करें। वहीं, इनमें काले तिल को चढ़ा कर के बाकि गरीबों को दान कर दें। ऐसा शुभ कार्य करने से माता जी का आशीर्वाद और कृपा प्राप्त होगी।