Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन दान करें इन चीजों को, शिव जी कि कृपा से हर समस्याएं हो जाएंगी दूर!

Pradosh Vrat 2025: इस रविवार को माघ महीना का दूसरा प्रदोष व्रत पड़ रहा है। जिस वज़ह से आने वाले प्रदोष व्रत को रवि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। अगर आप भी प्रदोष व्रत के बारे में जानते हैँ तो सनातन धर्म में खास रूप से इसे विशेष स्थान दे रखा गया है। वहीं, खास बात ये भी है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव जी कि और माँ पार्वती जी कि विधि पूर्वक अराधना कि जाती है। जो भी व्यक्ति इस व्रत को रखता है उसके जीवन में भगवान कि कृपा से जीवन भर अन्न कि कमी नहीं होती है। व्रत के खास दिन दान – पुण्य को करना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि प्रदोष व्रत के दिन कौन – कौन सी चीजों को दान – पुण्य करना शुभ माना जाता है:

उससे पहले जान लें प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त :

माघ महीने के शुक्ल पक्ष कि त्रियोदशी तिथि 9 फरवरी को सायं यानि कि शाम के 07:25 बजे से प्रारम्भ होगा, जो कि 10 फरवरी कि शाम 6:57 बजे तक रहेगा। प्रदोष व्रत कि खास बात ये है कि शाम के समय इस दिन खास रूप से और विधि विधान से पूजा अर्चना कि जाती है। इसलिए प्रदोष व्रत 9 फरवरी को मनाया जाएगा और शाम के समय 7:00 बजे से लेकर के 8:45 बजे तक भगवान शिव और माँ पार्वती जी कि पूजा का शुभ मुहूर्त है।

इन चीजों का दान करना होता है बहुत शुभ : 

वस्त्र को करें दान 

प्रदोष व्रत के दिन जातकों को वस्त्र दान जरूर करना चाहिए। कहा जाता है कि जो भी जातक इस दिन ऐसा करेंगे उनका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाएगा। वहीं, सेहत से जुड़ी समस्या भी जड़ से खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:  सपने में देख रहे हैं शादी तो जान लें कि क्या होता है मतलब!

पौधों को दान करना 

यदि आप भी ग्रह दोष कि समस्या से ग्रसित हैँ तो आपको खासतौर पर रवि प्रदोष वाले दिन पौधे को जरूर विधि पूर्वक दान करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में घटित होने वाली समस्याएं दूर हो जाएंगी साथ ही ग्रह दोष कि समस्या भी खत्म होगी।

कर सकते हैँ मिठाइयों को दान 

कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ जी और माँ पार्वती जी को सफेद मिठाई बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन सफेद मिठाइयों को जरूर दान करें। भगवान शिव जी और माँ पार्वती जी ऐसा करने से खुश भी होंगे और आर्थिक समस्या भी दूर हो जाएगी। मिठाइयों के अलावा अनाज को भी दान कर सकते हैँ।