नई दिल्ली: डीएसपी म्यूचयल फंड द्वारा निफ्टी प्राइवेट बैंक इडेक्स फंड को लाॅन्च किया है। यह ओपन एंड स्कीम के तौर पर जानी जाती है जिसकी मदद से प्राइवेट बैंक इंडेक्स को ट्रैक किया जा सकता है। इस फंड के द्वारा निवेशकों को प्राइवेट सेक्टर की ग्रोथ का लाभ उठाने का अवसर मिलता है। वहीं यह न्यू फंड आफर अभी 14 फरवरी को निवेश करने के लिए खुला है। यह 28 फरवरी के बाद बन्द होगा।
सिप के जरिए भी निवेश का मिलेगा फायदा
निवेशकों को एनएफओ में एसआईपी के जरिए निवेश का शानदार मौका मिल रहा है। इस फंड की मदद से चार बड़े प्राइवेट बैंकों में निवेश का मौका दे रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में इन बैंकों का वेटेज 80 फीसदी बताया गया है। इन बैंकों पर ग्राहकों को काफी भरोसा है। इनको कैपिटल जुटाने में परेशानी नहीं होगी। ये बैंक बड़े आकार वाले नजर आते हैं जिसको ग्रोथ करवाने में समस्या नही होती है। पिछले दो दशकों में प्राइवेट सेक्टर बैंक का अहम योगदान रहा है।
बैंकिंग सेक्टर में निवेश का मिल रहा मौका
पिछले काफी समय से निफ्टी प्राइवेट बैंक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसका करेंट कैल्कूलेशन देखा जाए तो 10 साल के कैल्कूलेशन से कम बताया गया। इसकी मदद से इन बैंकों में सुधार होने की उम्मीद रहती है। कई ऐसे भी निवेशक हैं जो प्राइवेट बैंक के स्टाॅक में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। यह बैंक स्टाॅक में निवेश का बेहतर समय है।
बड़े बैंकों में बढ़ा ग्राहकों का भरोसा
म्यूचयल फंड के हेड और सीएफएफ अनिल घेलानी ने बताया कि निफ्टी प्राइवेट इंडेक्स बैंक में बड़े बैंकों का ध्यान निवेशकों के लिए काफी लाभदायक रहता है। बड़े बैंकों का प्रदर्शन आम तौर पर काफी खास होता है। इस फंड से भारत में प्राइवेट सेक्टर बैंक की ग्रोथ का फायदा उठाने का अवसर मिलता है।