नई दिल्लीः बिहार में एक शिक्षा अधिकारी के घर इतना कैश निकला कि गिनते-गिनते पसीना छूट गया. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में नोटों की गड्डी देख मशीन तक मंगानी पड़ी. यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन सौ फीसदी सच है. यह अनोखा नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब विजिलेंस विभाग की टीम ने शिक्षा अधिकारी के घर पर छापा मारा. भारी मात्रा में नकदी बरामद होने से अधिकारियों के भी होश उड़ गए. फिलहाल जांच टीम ने सारी नकदी जब्त कर ली है, और आगे की कार्रवाई जारी है.
बिहार के बेतिया का मामला
बिहार के बेतिया जिले में शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर अचानक गुरुवार तड़के सुबह विजिलेंस विभाग की टीम ने छापा मार दिया. छापा के दौरान भारी मात्रा में नकदी देख अधिकारियों के होश उड़ गए. पटना से बेतिया स्थित आवास पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है. अभी भी पूछताछ जारी है. जब जांच टीम ने नोटों की गड्डी बड़ी संख्या में देखी तो तुंरत मशीन को मंगाना पड़ा.
रजनीकांत प्रवीण बीते तीन सेल से बेतिया में डीईओ के पद पर कार्यरत हैं. विजिलेंस की टीम अब उनके बसंत बिहार आवास पर पूछताछ कर रही है. अभी अधिकारियों की तरफ से पूरी रकम का खुलासा नहीं हुआ है. अभी अधिकारी भी इस मामले में कहने से बचते दिखाई दे रहे हैं.
कुछ दिन पहले डीईओ और अधिकारियों पर हुई थी कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई डीईओ और अधिकारियों की कार्रवाई की गई थी. वहीं, नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने स्कूलों में बेंच-डेस्क और कुर्सियों की खरीदारी में गड़बड़ियों पर सख्त रुख आख्तियार किया है. इस कार्रवाई से पहले बिहार के किशनगंज और पूर्व चंपारण में भी डीईओ और अन्य ऑफिसर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जा चुका है.
इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार शिक्षा विभाग में कितने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. नोटों की गड्डी देख अधिकारी ही नहीं जिसने भी सुना सबके होश उड़ गए.