Earthquake Update: आधी रात के बाद भूकंप के झटकों से डोली धरती, दिल्ली एनसीआर भी कांपा, जानें अपडेट

Earthquake News: आधी रात के बाद भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटकों से जनजीवन हिल गया. असम से लेकर दिल्ली एनसीआर तक भूकंप से जिंदगी की कांप उठी. भूकंप की तीव्रता 5.0 रही, लेकिन किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इसका केंद्र मोरीगांव था, लेकिन झटके असम के अलावा भी कई राज्यों में महसूस हुए.

रात्रि दो बजकर 25 मिनट पर आए भूकंप के झटके महसूस कर हर कोई सहम गया. लोगों की नींद टूटी और घरों से बाहर निकले. भूकंप के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पंखे और खिड़कियां हिलती देख घरों से बाहर निकले

बुधवार की रात्र 2:25 बजे अधिकत लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक भूकंप के झटकों से जब पंखे और खिड़कियां हिलने लगे तो लोग घरों से बाहर की तरफ दौड़े. गनीमत की बात रही कि अभी तक किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

असम के कई जिलों में भूकंप का प्रभाव देखा गया है. गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद सहम गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “झटके इतने तेज थे कि नींद खुल गई.

दिल्ली एनसीआर में भी कांपी धरती

राजधानी दिल्ली से सटे हिस्सों में भी भूकंप के झमटे महसूस किए गए. यहां भूकंप की तीव्रता काफी कम रही. एनसीएस की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोरीगांव में पृथ्वी में अंददर 16 किलोमीटर इसका केंद्र रहा.