EPFO 3.0: पीएफ कर्मचारियों को मिलेगी अनोखी सुविधा, एटीएम से इतनी रकम की कर सकेंगे निकासी!

EPFO 3.0: पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को अपना पैसा निकालने के लिए धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी. ईपीएफओ (epfo) की तरफ से अब एक ऐसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसका कर्मियों को तगड़ा फायदा देखने को मिलेगा. क्या आपको पता है कि सरकार EPFO 3.0 लॉन्च कर सकती है, जिससे कर्मियों की किस्मत चमकनी तय है.

EPFO 3.0 में पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को एटीएम (atm) से कैश निकालने की सुविधा मिलने की संभावना है. अगर पीएफ का पैसा एटीएम (atm) से निकालने की सुविधा दी गई तो फिर कर्मियों को आसानी प्राप्त होगी. ईपीएफओ (epfo) की तरफ से एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट (pf limit) भी तय की जाएगी. मौजूदा समय में पीएफ की राशि के लिए क्लेम करना होता है. क्लेम के 10 से 15 दिन के बीच में हमारा पैसा अकाउंट में आता है.

मोबाइल ऐप कब होगा लॉन्च?

क्या आपको पता है कि सरकार जल्द ही ईपीएफओ (epfo) के मोबाइल ऐप को लॉन्च करने का प्लान बना रही है. कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से ऐप लॉन्चिंग को लेकर कहा गया कि आईटी सिस्टम अपग्रेडशन के बाद मई-जून तक EPFO 3.0 लॉन्च करने का काम किया जाएगा. इस ऐप के तहत ईपीएफओ (epfo) सब्सक्राइबर्स को बैंकिग सुविधाएं मिलेंगी. इससे पूरा का पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड होगा. इसके अलावा सेंटलमेंट की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी.

एटीएम से कितना निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा?

श्रम मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, रिजर्व बैंक और वित्तीय मंत्रालय के बीच बातचीत चल रही है. इसके बाद लोगो को डेबिट कार्ड का फायदा मिलेगा. एटीएम से पैसा निकालने की इजाजत होगी. एटीएम के जरिए आप पूरा पैसा नहीं निकाल सकेंगे. इसके लिए सरकार जल्द ही एक लिमिट तय करेगी.

अंतर इतना होगा कि पैसा निकालने के लिए आपको ईपीएफओ की परमिशन की आवश्यकता नहीं होने वाली है. सरकार के इस कारगर कदम का लाभ ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बड़ा लाभ देखने को मिलेगा. अब पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन फॉर्म का झंझट नहीं होने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि पीएफ का पैसा चेक करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आराम से उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं.