EPFO UPDATE: केंद्र सरकार (central government) ने वित्तीय बजट साल 2025 और 2026 के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सबको चौंका दिया है. सरकार (government) ने सबसे बड़ी अप्रत्याशित राहत मिडिल क्लास (middle class) को देकर लोगों का दिल ही जीत लिया. इसमें सबसे बड़े ऐलान था कि 12 लाख रुपये की सालाना इनकम टैक्स फ्री (income tax free) कर दी. अब उम्मीद है कि सरकार पीएफ कर्चमारियों (pf employee) के लिए भी खजाने का पिटारा खोल सकती है.
उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से अब साल 2024-25 के लिए ब्याज का ऐलान किया जा सकता है. इस बार पिछले वित्तीय साल से ज्यादा ब्याज पर देने का विचार चल रहा है. अगर ऐसा हुआ तो फिर पीएफ के 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों (pf employee) को बंपर फायदा पहुंचेगा, जो बड़े तोहफे की तरह होगा. हालांकि, आधिकारिक रूप से यह ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
EPFO बोर्ड करेगा बड़ा फैसला
ईपीएफओ (epfo) के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी (central board trustee) की बैठक होगी, जिसमें ब्याज को लेकर चौंकाने वाला ऐलान किया जा सकता है. यह मीटिंग 28 फरवरी 2025 को होनी तय मानी जा रही है, जिसमें ब्याज की दर को पहले से ज्यादा किया जा सकता है. ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री करते नजर आएंगे.
बैठक में कंपनियों और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. हालांकि, मीटिंग किसी विषय को लेकर होनी है, अभी एजेंडा तय नहीं हुआ है. बस कयास ही लगाए जा रहे हैं कि सरकार ब्याज की दरों में इजाफा करेगी. पिछली बार 8.25 फीसदी ब्याज की राशि पीएफ कर्मचारियों को ट्रांसफर की गई थी.
पहले मिला कितना ब्याज?
केंद्र सरकार लगातार दो वर्ष से ब्याज की राशि में बढ़ोतरी कर रही है. ऐसे में पीएफ अकाउंट होल्डर्स को उम्मीद है कि इस बार भी ब्याज की दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया जा सकता है. सरकार ने 2022-23 में ब्याज दर 8.15 फीसदी थी. इसे साल 2023-24 में बढ़ाकर 8.25 फीसदी करने का फैसला लिया गया था. अब सरकार इसे बढ़ाने का फैसला कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार ब्याज की दरों में बंपर बढ़ोतरी कर सकती है.
जानिए कितना बढ़ेगा ब्याज?
ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक में ब्याज की राशि को बढ़ाया जा सकता है. माना जा रहा है कि सरकार पिछली बार की तरह 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर ब्याज की दर बढ़ाकर 8.35 फीसदी हो जाएगी. मौजूदा समय में पीएफ कर्मचारियों को मिलने वाली ब्याज दर 8.25 फीसदी है.