EPFO Pension: इतने साल कर ली प्राइवेट जॉब तो पेंशन के हकदार होंगे कर्मचारी! जानें अपडेट

EPFO Pension: प्राइवेट जॉब (private job) करते हुए आपका पीएफ (pf) कट रहा है तो क्या आपको पता है कि पेंशन का भी प्रावधान है. पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए सरकार ने एक बढ़िया स्कीम चला रखी है, जिसके तहत हर महीना पेंशन का फायदा दिया जाता है. आप हर महीना पेंशन (monthly pension) का लाभ आराम से ले सकते हैं.

ईपीएफओ (epfo) की तरफ से पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए ईपीएस योजना चला रखी है, जिसका लोगों को बड़े स्तर पर लाभ मिलता है. ईपीएफओ (epfo) ने कर्मचारी पेंशन योजना की शुरुआत 16 नवंबर 1995 को की थी. कई लाख कर्मचारी इस पेंशन का फायदा मौजूदा समय में भी ले रहे हैं.

इस स्कीम की खासियत कि जितने दिन कर्मचारी काम करता है, उसी हिसाब से पेंशन निर्धारित की जाती है. पेंशन प्राप्त करने के लिए मिनिमम सर्विस 10 साल होनी जरूरी है. ईपीएस (eps) से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

कर्मचारी पेंशन योजना से जुड़ी जरूरी बातें

ईपीएफओ (epfo) द्वारा शुरू की गई कर्मचारी पेंशन योजना पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए बुढ़ापे का सहारा बनेगी. इसका फायदा 58 साल की उम्र के बाद ही मिल सकेगा. इसके लिए कर्मचारी का पीएफ अकाउंट (pf account) होना बहुत ही जरूरी है. सबसे खास बात की नौकरी के दौरान उसने पैसे जमा किए हों. ईपीएफ सदस्य मूल वेतन का 12 फीसदी रकम पीएफ में जमा करते हैं.

इसके अलावा कंपनी की तरफ से भी ईपीएफ और ईपीएस (epf and eps) में योगदान किया जाता है. इसमें 8.33 फीसदी ईपीएस (eps) में जाता है और 3.67 फीसदी पीएफ अकाउंट (pf account) में चला जाता है. स्कीम के अंतर्गत आपको मिनिमम 1000 रुपये की महीना पेंशन मिल जाती है. क्या आपको पता है कि पीएफ कर्मचारी संगठनों की तरफ से अब मिनिमम पेंशन राशि को 7500 रुपये करने की मांग तेजी पकड़े हुए है. हालांकि, सरकार ने इस पर कोई भी रिएक्शन अभी नहीं दिया है.

15000 की सैलरी पर कितनी मिलेगी पेंशन?

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कर्मचारी की सैलरी 15,000 है, तो आपको 10 साल बाद आराम से 2,143 रुपये महीना पेंशन मिल जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि पेंशन पाने के लिए कर्मचारी किसी भी कंपनी में मिनिमम 10 साला काम किया हो. इसके अलावा आपकी पेंशन की शुरुआत 58 साल की आयु से होगी. सरकार से अब मिनिमम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है.