EPFO PF Interest Rate: सरकारी ही नहीं प्राइवेट जॉब वाले कर्मचारियों के लिए भी यह साल किसी तोहफे की तरह साबित होने वाला है. सरकार ईपीएफओ (epfo) से जुड़े पीएफ खाताधारकों (pf account holders) के लिए खजाने का पिटारा खोल सकती है. केंद्र सरकार की तरफ से पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए इस बार ब्याज की राशि में इजाफा किया जा सकता है.
अगर ऐसा हुआ तो फिर पीएफ कर्मचारियों (pf employee) की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (central board of trustees) ने 28 फरवरी को बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में साल 2024-25 के लिए जमा पीएफ पर ब्याज (pf interest) दरों को तय किया जा सकता है. उम्मीद है कि इस बार ब्याज दरों (interest rate) पहले से ज्यादा बढ़ाई जा सकती हैं. ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्ट्री (cbt) की 237वीं बैठक होगी, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
कितने ब्याज का हो सकता ऐलान?
ईपीएफओ (epfo) के केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (cbt) की बैठक में पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लए बड़ा ऐलान किया जाना तय माना जा रहा है. हालांकि, बैठक का एजेंडा क्या होगा, अभी आधिकारिक रूप से किसी ने यह जानकारी नहीं दी है. उम्मीद की जा रही है कि वित्तीय साल 2024-25 के लिए पीएफ पर ब्याज की राशि में 0.10 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है.
इस बढ़ोतरी के बाद ब्याज की दर बढ़कर 8.35 फीसदी हो जाएगी. बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा करीब 7 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा. सबकी नजरें अब 28 फरवरी 2025 को होने वाली सीबीटी की बैठक (cbt meeting) पर लगी हैं. इससे पहले 30 नंबर को सीबीटी की बैठक की गई थी, जिसमें 8.25 ब्याज दर तय की गई थी.
पीएफ खाते में कैसे चेक करें बैलेंस
पीएफ का पैसा चेक करने के लिए कर्मचाारियों को ईपीएफओ के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करके पैसा आराम से चेक कर सकते हैं.
पहले उमंग ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
इसके बाद ऐप को ओपन करके उसमें लॉग-इन करना होगा.
फिर‘EPFO Option’ पर क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद Employee Centric Services’ पर जाना ोहगा.
फिर view passbook पर जाकर क्लिक करना पड़ेगा.
फिर UAN नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी.
इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
ओटीपी पेस्ट करने के बाद पीएफ अकाउंट लॉग-इन हो जाएगा.
फिर आपको पीएफ पासबुक शो होगी.