EPFO UPDATE: प्राइवेट कंपनियों (private company) में काम करने वाले पीएफ कर्मचारी (pf employee) अब बड़ी ही बेसब्री से ब्याज (interest) की रकम का इंतजार कर रहे हैं. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार वित्तीय 2024-25 के लिए ब्याज का ऐलान कब करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार (modi government) फरवरी के आखिरी सप्ताह में यह ऐलान कर सकती है.
ईपीएफओ (epfo) के केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मीटिंग 28 फरवरी को होनी तय मानी जा रही है. इस बैठक में केंद्र सरकार (central government) की तरफ से मंत्री भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सरकार (government) इसी बैठक में ब्याज की राशि पर मुहर लगा सकती है. उम्मीद है कि इस बार सरकार ब्याज की राशि बढ़ाकर देने का प्लान कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो फिर पीएफ कर्मचारियों (pf employee) की किस्मत चमकनी तय है. इससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.
कितना ब्याज मिलना संभव?
केंद्र सरकार पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए खजाने का पिटारा खोला सकती है. ईपीएफओ (epfo) के केंद्रीय बॉर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक 28 फरवरी को होगी. इस बार पीएफ (pf) पर मिलने वाली ब्याज दरों में 0.10 फीसदी तक का इजाफा किया जा सकता है. माना जा रहा है कि सरकार ब्याज की दर बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर सकती है.
यह किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. सरकार ऐलान के बाद जल्दी ही ईपीएफओ (epfo) को यह पैसा जारी करेगी. ईपीएफओ फिर पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के खाते में ट्रांसफर कर देगी. ब्याज का फायदा करीब 7 करोड़ कर्मचारियों को मिलना संभव माना जा रहा है. यह पैसा ईपीएफ खाते (epf account) में डाला जाएगा, जिससे कर्मचारी की बल्ले-बल्ले होनी तय है. ब्याज का पैसा आराम से चेक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ ऑनलाइन तरीके हैं.
कैसे पीएफ की राशि करें चेक?
UMANG ऐप के जरिए आप पीएफ की राशि आराम से चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको ऐप के होम स्क्रीन पर जाएं और सर्च बारे में ईपीएफओ टाइप करना पड़ेगा.
ईपीएफओ सेवा को सेलेक्ट करना पड़ेगा.
View Passbook या Balance विकल्प पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद UAN दर्ज करें और सबमिट करने की जरूरत होगी.
इसके बाद अपने पीएफ बैलेंस, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और अन्य डिटेल्स को चेक कर सकते हैं.