EPFO Update: गुड न्यूज मिलते ही उछल पड़े पीएफ कर्मचारी, खाते में आएगा छप्परफाड़ ब्याज! जानें

नई दिल्लीः पीएफ कर्मचारियों (pf employee) का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि मोदी सरकार (modi government) की ओर से एक बड़ी सौगात का ऐलान होगा. केंद्र सरकार जल्द ही अब पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए बंपर सौगात देने पर विचार कर रही है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिलेगा. जब से केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास (middle class) को 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है, तभी से पीएफ कर्मचारी (pf employee) भी सौगात का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने ही वाला है.

सरकार फरवरी के आखिरी दिनों में पीएफ कर्मियों को ब्याज की रकम देने की घोषणा कर सकती है, जिससे लोगों की किस्मत चमकनी तय है. इस बार ब्याज की रकम में पहले साल के अपेक्षा बढ़ोतरी कर सकीत है. कितना ब्याज मिलना संभव माना जा रहा है, नीचे जान लें.

सरकार किस दिन करेगी ऐलान

क्या आपको पता है कि ईपीएफओ (epfo) के केंद्रीय बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक 26 फरवरी को होनी तय मानी जा रही है. इस बैठक में सरकार की तरफ से श्रम मंत्रालय के जिम्मेदार लोग भी शामिल होंगे. इसी दिन पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए ब्याज की राशि का ऐलान होना संभव माना जा रहा है.

कितना मिल सकता ब्याज?

केंद्र सरकार पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को मिलने वाली ब्याज की राशि में इजाफा किया जा सकता है. वित्तीय साल 2023-24 के अपेक्षा 2024-24 के ब्याज (interest) में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जानी संभव मानी जा रही है. इस बार ब्याज को बढ़ाकर 8.25 फीसदी से 8.35 प्रतिशत किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर यह साल पीएफ कर्मचारियों के लिए वरदान की तरह साबित होगा.

यूं चेक करें ब्याज की रकम

पीएफ कर्मचारी अकाउंट में पैसा चेक करना चाहते हैं तो तरीका बहुत ही सरल है.
सबसे पहले पीएफ कर्मचारियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर टेक्स्ट मैसेज भेजने की जरूरत होगी.
इसके बाद मैसेज में 12 अंकों का “EPFOHO UAN” लिखना पड़ेगा.
फिर मैसेज भेजने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
इसके बाद आपका UAN नंबर एक्टिव होना जरूरी है. फिर आराम से बैलेंस चेक कर सकते हैं.