नई दिल्ली: सरकारी योजनाओं का फायदा लेना है तो आपके लिए आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज में शामिल है। सरकार द्वारा निर्देश के मुताबिक 10 साल पुराने वाला कार्ड को अपडेट करना जरूरी पड़ गया है। ये जानकारी डीसी प्रीति द्वारा दी गई है। उन्होंने जानकारी दिया है कि यूआईडीएआई की तरफ से आधार कार्ड को अपडेट करवाने की तिथि को लेकर 14 जून 2025 बताई गई है। अब 14 जून तक आपको आधार कार्ड निशुल्क अपडेट करवाने की सुविधा मिल जाती है।
उन्होंने आगे बताया कि नागिरक खुद की वेबसाइट पर जाने के बाद अपने आधार को आसानी के साथ अपडेट करवा पाएंगे। इसके साथ ही आप सीएसी सेंटर और आधार सेंटर पर आपको आधार कार्ड आसानी से अपडेट करवा पाएंगे।
डीडी प्रीति ने दी जानकारी
डीडी प्रीति ने आमजन से कहा है कि जिन लोगों ने पिछले 10 सालों के दौरान आधार को अपडेट नहीं करवाया गया, वे आधार में अपेडट जरूर करवा सकते हैं। इसकी मदद से उनको भविष्य में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।
आधार अपडेट करवाने के बाद डाटा भी आसानी से अपडेट होगा। इससे आपको कई तरह की सुविधा मिल जाती है। वहीं आपका डाटा भी पूरी तरह से अपडेट कर पाएंगे। आधार में कई तरह की जानकारी रहती है जो आपके लिए जरूरी है।